गुरुवार, 5 अगस्त 2010

वाइन नहीं बीयर यकीन मानिए सिर्फ वजन कम करने के लिए

वजन कम करने के लिए कार गर रहेगा यह उपाय .से नो टू रेड वाइन .बीयर को जगह दीजिये रेड वाइन की .क्योंकि एक पिंट बीयर में दो ग्लास रेड वाइन से कमतर केलोरीज़ होतीं हैं .खामखयाली है एक तिहाई लोगों की ,यह मानना समझते रहना ,बीयर में दूसरी ड्रिंक्स से ज्यादा केलोरीज़ रहतीं हैं ।
एक अध्धय्यन के मुताबिक़ दो ग्लास रेड वाइन की जगह एक पिंट बीयर का सेवन वजन घटाने में ज्यादा असरदार सिद्ध होता है ।
रियल एले अभियान से जुड़े रिसर्चर ऐसा मानतें हैं ऐसा करने से आप एक साल में ४.५ किलोग्रेम वेट कम कर सकतें हैं ।
अलावा इसके एल्कोहल युक्तस्वीट फिजज्य ड्रिंक्स की जगह बीयर लेने से इससे दो गुना वजन साल भर मे४ घटा सकतें हैं .
गोली मारिये अल -कॉ -पोप को गर खुद को करतें हैं प्यार ,बीवी से दुलार ,बच्चों से लाड़।
अल -कॉ -पोप्स :ए स्वीट फिजी, विद बबिल्स, ड्रिंक, डेट कन्टेन एल्कोहल .
पिंट :तरल को मापने का पैमाना पाइंट (पिंट )कहलाता है .आधा लिटर से बस थोड़ा सा ज्यादा होता है द्रव का यह माप .एक पाइंट ०.५७ लिटर के बराबर तथा एक गैलान में ८ पाइंट होतें हैं ।
एक अमरीकी पाइंट इससे भी कम ०.४७ लिटर के बराबर होता है .

कोई टिप्पणी नहीं: