सोमवार, 30 अगस्त 2010

दही का जीवाणु दिलवाएगा खटमलों (बेड बग्स )से निजात

योघर्टबेक्टीरिया टू बेड बग्स वोज (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,न्यू -देल्ही ,अगस्त ३०,२०१० ,पृष्ठ १३ )।
साइंसदानों ने बेड बग्स से निजात दिलवानेके लिए अब दही(योघर्ट )को आजमाया है .आप जानतें हैं दही 'मित्र जीवाणुओं 'से भरपूर है .बस इन्हें चारपाई (मैट्रेस ) जिस यार्न से बनी है उसमे शामिल करवाना पड़ेगा .इस एवज यार्न को एक ऐसे तरल में डूबोये रखना होगा जिसमे अरबों अरब यह मित्र (जीवाणु )कैप्स्युल्स हैं .जब आप मैट्रेस का स्तेमाल करतें हैं दाब से कुछ कैप्स्युल्स टूटकर मित्र जीवाणु को मुक्त कर देतें हैं ,जो बेड बग्स को चट कर जातें हैं.

1 टिप्पणी:

सुज्ञ ने कहा…

जानकारी पूर्ण आलेख।
योघर्टबेक्टीरिया पर विस्तार में जानने की इच्छा है,
इन बेक्टीरिया को हमेशा जीवाणु (चेतन सुक्षम जीव)के अर्थ में ही लेना चाहिए? यह 'मित्र जीवाणु'
मानव शरीर के आहार का हिस्सा होने पर भी मानव शरीर को कोइ हानि नहिं पहुचाते?