प़ू -पावर्ड कार हिट्स ब्रिटिश स्ट्रीट्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त ७ ,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
मल से (ह्यूमैन एक्स्क्रीता से प्राप्त गैस )चलने वाली वी डब्लू बीटल इनदिनों इंग्लैंड के ब्रिस्टल में मटरगस्ती कर रहीं हैं .सन्देश है -कायम रह सकने लायक विकास ,मोटर उद्योग ।
यह "बायो -बग "मीथेन चालित है .शहरी मलजल को उपचारित करके मीथेन गैस प्राप्त की जा रही है .बावजूद इसके कार के गिर्द कोई दुर्गन्ध नहीं है ।
वेसेक्स वाटर के इंजीनियरों के मुताबिक़ ७० शहरी आवासों के मलजल को उपचारित कर इस कार को १६ ,१०० किलोमीटर तक चलाया जा सकता है .
शनिवार, 7 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें