प्रेयर हील्स ,व्हेन इट्स क्लोज़ एंड पर्सनल :स्टडी (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त ७,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
प्रेयर्स 'रिअली कैन हील दी सिक 'विज़न एंड हियरिंग ऑफ़ पेशेंट्स इम्प्रूव्ड आफ्टर हीलिंग प्रेक्तिश्नार्स प्रेड नियर डेम ,सेड रिसर्चर्स ।
पहले यहाँ कुछ पारिभाषिक और विशेष अर्थों में प्रयुक्त शब्दों को समझना होगा ।
(१)पेंटेकोस्टल(पी ई एन टी ई -सी ओ एस -टी ए एल )पेंटी -कोस्टल क्रिश्चियन चर्चों के समूह से सम्बद्ध एक ऐसा वर्ग है जो होली -स्पिरिट्स के अवदान पर बल देता है .इनका यकीन है ये पवित्र आत्माएं (पुण्य -आत्माएं )बीमार को अच्छा कर देतीं हैं .इनका प्रबल विश्वाश है होली स्पिरिट्स पावर मरीज़ को मौत के मुह से निकाल लेतीं हैं .
(२)प्रोक्सिमल :प्रोक्सिमल का अर्थ होता है नियरर दी सेंटर ऑफ़ दी बॉडी (एनाट्मी).लोकेतिद टुवर्ड्स दी सेंटर ऑफ़ दी बॉडी ।
यहाँ पर ज़िक्र या प्रभाव आम ,सामान्य प्रार्थना का नहीं है .एक विशेष धार्मिक समूह द्वारा की गई प्रार्थना सभा का है .प्रार्थना अपना असर दिखाती है जब व्यक्ति -गत हो ,व्यक्ति विशेष के लिए ,नज़दीक से ,उसके संपर्क में बने रह कर की गई हो ऐसा रिसर्चरों ने हाल ही में बतलाया है .एक अध्धय्यन इसकी पुष्टि करता है ।
अलबत्ता यह कोई आम प्रार्थना ना होकर प्रोक्सिमल -इंटर -सेसरी -प्रेयर (पी आई पी )थी जब एक या एक से अधिक लोग किसी व्यक्ति विशेष के लिए उसकी उपस्थिति में उसके गिर्द स्पर्श रखते हुए इबादत करतें हैं .इसके जादुई प्रभावों का साइंसदानों ,चिकित्सकों ,मज़हबी माहिरों ने अध्धय्यन आकलन किया है .पता चला है कुछ मरीजों को इससे चमत्कारी स्वास्थ्य लाभ मिला है ।
मोज़म्बिक के एक ग्रामीण अंचल में यह अध्धय्यन संपन्न हुआ है .ईन्दिआना यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर गुंथर ब्राउन के नेत्रिर्त्व में यह अध्धय्यन चला है .इसमें ऐसे सब्जेक्ट्स को शामिल किया गया जो हेअरिंग इम्पैरेड(impe -yrd ) ,तथा विसुअल्ली इम्पै-यर्ड भी थे .इनमे १४ को ऊंचा सुनाई देता था तथा ११ को स्पष्ट दिखलाई नहीं देता था .धुंधला दिखलाई देता था .इन्हें पेंटी -कोस्टल समूह के बीच ले जाया गया .
ऑडियो -मीटर तथा बाकायदा विज़न चार्ट्स से प्रार्थना से पहले और बाद में इनकी जांच की गई .श्रवण शक्ति और बीनाई (विज़न )दोनों में लाभ दिखलाई दिया .दो सब्जेक्ट्स को पहले से ५० डेसिबल नीचेकी आवाजें भी सुनाई देने लगीं .तीनकी बीनाई २०/४००(बहुत खराब ) से सुधर कर २०/८०(बेहतर ) पर आगई.
अध्धय्यन में प्रार्थना के क्लिनिकल इफेक्ट्स (नैदानिक प्रभावों )का ही जायजा लिया गया .
शनिवार, 7 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें