"पोप आई "एन्करेज़िज़ किड्स टू ईट वेजी -टेबिल्स:स्टडी (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त १० ,२०१० ,पृष्ठ १५ )।
इस अध्ययन की पूरी रिपोर्ट जर्नल न्यूट्रीशन एंड डाईटएटिकस में प्रकाशित हुई है .नौनिहालों को पढवाएं .पोप आई का शुक्रिया अदा करें ,जो काम पेरेंट्स और टीचर ना कर सके पोप आई दी सैलर ने करवा दिया .यह चित्र -कथा - नायक अल्प काल में ही नौनिहालों का प्रिय पात्र बन चुका है .बच्चे इसके डोले और पालक से प्राप्त दम ख़म के कायल हो रहें हैं .अपने छोटे छोटे जोशीले कारनामेदिखलाने अपने कट्टर दुश्मन को मजा चखाने से पहले यह कोमिक करेक्टर जम कर पालक (स्पिनाच) खाता दिखलाई देता है. इसकी देखा देखी ४-५ साला नौनिहाल भी दिन में चार बार ग्रीन (पालक )खा रहें हैं .रिसर्चरों के बीच यह एनिमेटिड करेक्टर चर्चा का विषय बना हुआ है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें