फ्युएलिंग फ्यूचर :सून ,कार्स टू रन ऑन थिन एयर (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त ७ ,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
कहतें हैं ना ,आवश्यकता आविष्कार की जननी है ,जीवाश्म ईंधनों का तेज़ी से होता हुआ सफाया और बढती हुई कीमतबरतरफ कर , कल आप लॉन्ग ड्राइव पर ही नहीं निकलेंगें, अपनी महबूबा के संग ,हवा से बातें ही नहीं करेंगें , गाडी भी चलायेंगें ।
कार ईंधनों के पुनर -उत्पादन में कल एक एंजाइम (जो आम मिटटी में पाए जाने वाले एक जीवाणु में मौजूद रहता है )हवा से भी ईंधन मुहैया करवा सकता है .इस प्रकार एक ग्रीन फ्यूल ,कार्बन न्यूट्रल ईंधन ,सस्ते में ही एक पर्यावरण सम्मत ईंधन देर सवेर उपलब्ध हो जाएगा .रिसर्चरों का ऐसा ही मानना है ।
कई फ़ूड प्लांट्स की जड़ों के गिर्द एक सूक्ष्म जीव(माइक्रोब )अजो -बेक्टर विनेलांडी पाया जाता है .यही एक किण्वक "वनडियम नाइत्रोजिनेज़" तैयार कर लेता है .प्रकृति में यही एंजाइम अमोनिया से नाइट्रोजन जुटा लेता है .रिसर्चरों ने अब पता लगाया है यही किण्वक प्रोपेन (गैस ) भी तइयार करवा सकता है .ध्यान रहे प्रोपेन उद्योगिक प्रक्रियाओं का सामान्य उप -उत्पाद है .बाई -प्रोडक्ट है ।
बस थोड़ा सा फेरबदल करने से ,इस किण्वक को राज़ी किया जा सकता है थ्री कार्बन एटम चैन मोलिक्युल से आगे निकल यह लोंगर चैनकार्बन - मोलिक्युल्स मुहैया करवाए .अणुओं की ठीक ऐसी श्रृंखला जैसी पेट्रोलियम अणुओं का निर्माण करती है .
लोंगर चैन कार्बन मोलिक्युल्स के निर्माण के साथ ही सिंथेटिक लिक्विड फ्यूल्स का मार्ग प्रशश्त होगा ।
केलिफोर्निया विश्वविद्यालय के साइंसदान ऐसा ही विचार व्यक्त कर रहें हैं।
रिसर्चरों ने यह भी पता लगाया है ,जब इस किण्वक को उन अणुओं से महरूम करके, जिनकी मदद से इसने अमोनिया तैयार की थी (यानी ऑक्सीजन और नाइट्रोजन )इसेइनके स्थान पर कार्बन मोनो -ऑक्साइड मुहैया करवाई गई तब इस किण्वक (वनडियम नाइट्रोजिनेज़ ) इसका आपसे आप स्तेमाल दो से तीन एटम वाली कार्बन श्रृंखला बनाने में कर दिखाया ।
हम जानतें हैं कार एग्जास्ट से यही कार्बन मोनो -ऑक्साइड निकल कर हमारी हवा को गंधाती है .वास्तव में यह ईंधन के पूरी तौर पर ना जल पाने का नतीजा होता है .इन -कम्प्लीट कम्बश्चन फ्यूल का इसकी वजह बनता है .इसीलिएज्यादा से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कारबना लेने की बात होती है .हो सकता है कल कारें अपने इसी एग्जास्ट से चलें .फिर यह भी ना -मुमकिन नहीं कारें अपना ईंधन थिन एयर से ही जुटा लें .
शनिवार, 7 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें