फाइंड हर अट्रेक्तिव?इट्स आल इन दी फिगर्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त २६ ,२०१० ,पृष्ठ २१ )।
रसलीन ने यूं ही नहीं कहा था ,पारखी दृष्टि थी उनकी .
कनक छवि सी कामिनी ,कटि काहे को क्षीण
कटि को कंचन काटि विधी ,कुचन मध्य धर दीन्ह ।
नारी शरीर का अंक गणित पुरुष के सिर चढ़ कर बोलता है .अब तक उन महिलाओं को बेहद खूबसूरत ठहराया गया है जिनका वेस्ट टू हिप रेशियो ०.७ पाया गया है .यानी कटि और नितम्ब के घेरों का अनुपात ०.७ पाया गया है ।
कैसे निकाले कटि -नितम्ब अनुपात :
अपने पेट को बिलकुल रिलेक्स्ड रखते हुए खड़ेसीधे होने के बाद ,इंच टैप से कटि प्रदेश (कमर )का घेर जहां सबसे कम आता है वहां से मापिये ।
अब नितम्ब के गिर्द घेर का माप वहां से लीजिये जहां से यह सबसे ज्यादा है .पहली और दूसरी संख्या का अनुपात ही कटि नितम्ब अनुपात कहलाता है ।
मानव शाश्त्र (न्रि-शास्त्री ,अन्थ्रो -पोलोजिस्त )के माहिरों ने पता लगाया है (वर्तमान और इतिहास के झरोखों से झाँक कर )आदमी की आँख औरत के शरीर में आखिर देखती क्या है ?उसके असेट्स (ब्रेस्ट साइज़ )?उसका व्यक्तित्व ?आई ट्रेकिंग का इशारा वेस्ट टू हिप रेशियोकी ओर है ।
सुंदरियों में शरीक महिलाओं को देखें तो क्या अदाकारा जेस्सिका अल्बा ,क्या मरिल्य्न मोंरोए,विक्तोरिआज़ सीक्रेट एंगेल अलेस्संद्र अम्ब्रोसियो ,सुपर मोडिल काटे मोस सभी का कटि नितम्ब अनुपात ०.७ रहा है .बाकी सब चीज़ों पर यही रसलीन की दृष्टि हावी रही है ।
शायद यही अंकगणित मानव मष्तिष्क को यह खबर करता है यह जो औरत है बेहद प्रजनन -क्षम है .इसकी संतानें भी खूबसूरत,स्वस्थ सिद्ध होंगीं .साइज़ दज नॉट मैटर हेयर .
और जहां तक औरतों की निगाह और पसंदगी का सवाल है उन्हें भी कमनीय ,सुकोमल ,थोड़ा स्त्रियोचित नर ही अच्छा लगता है .उन्हें ऐसा मर्द ज्यादा केयरिंग (निगहबान ),ज्यादा देखभाल करने वाला महसूस होता है .बेकार हैं सिक्स पैक एब्स .(खान तिकड़ी से माफ़ी सहित ).
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें