एक्युवा -मेशन एक मिश्र शब्द हैसंयुक्त अक्षर है . "एक्युवा" और "क्रेमेशन" काज़मा जोड़ है . .यानी जल में शव -निस्तारण ,यह "एल्केलाइन -हाई -ड्रो-लिसिस" की उस कुदरती प्रक्रिया पर आधारित है, एक्युवा- क्रेमेशन, जिसके तहतपशु - जीवअवशेष पञ्च तत्वों में विलीन हो जातें हैं .क्वींस लैंड औस्ट्रेलियाके ,गोल्ड कोस्ट पर दुनिया का पहला वाटर -क्रेमेशन संयंत्र ,शव के जल निस्तारण सेवा का विकल्प मुहैया करवा रहा है ।
यह संयंत्र अमरीका की उस प्रायोगिक इकाई पर आधारित है जो धुर तापमान और धुर दाब (एक्सट्रीम टेम्प्रेचर एंड एक्सट्रीम प्रेशर )पैदा करके पशुओं के संक्रमण शील अवशेषों को नष्ट कर देता है .मेड -काओ डिजीज से ग्रस्त पशुओं पर इसे आजमाया जा चुका है ।
परम्परा गत दाहसंस्कार (क्रेमेशन )जितना खर्च ही आता है इस प्रक्रिया पर .चंगी बात यह है यह एक ग्रीन प्रक्रिया है क्योंकि क्रेमेशन की मानिंद इसमें २०० किलोग्रेम ग्रीन हाउस गैसें प्रति -शव -दहन हमारी हवा को नहीं गंधातीं हैं हाई -ड्रो -लिसिस क्या है ?एल -केलाइन-हाई -ड्रो -लिसिस क्या है ?
एल्केलाइन हाड्रो -लिसिस या हाई -ड्रो -लिसिस में ज्यादा फर्क नहीं है .बस एल्कली का स्थान जल ले लेता है ।
एक ऐसा रासायनिक परिवर्तन एक ऐसी रासायनिक क्रिया जिसमे एक योगिक जल या एल्कली से प्रति -क्रिया कर अपघटित हो जाता है जल या एल्कली अप -घट्न कहलाता है .अलबत्ता इस प्रक्रिया के फलस्वरूप दो या दो से अधिक यौगिक भी और पैदा हो जातें हैं .स्टार्च का ग्लूकोज़ में रूपांतरण इसी क्रिया के तहत होता है .जल अपघटन की यह सामान्यप्रक्रिया है .
हाई -ड्रो -लिसिस :एनी रिएक्शन इन व्हिच वाटर इज वन ऑफ़ दी रिएक -टेंट्स ,मोर स्पेसिफिकाली दी कोम्बिनेशन ऑफ़ वाटर विद ए साल्ट टू प्रोडूस एन एसिड एंड ए बेस ,वन ऑफ़ व्हिच इज मोर दिसोशिये -टिड देन दी अदर .इट इन्वोल्व्स ए केमिकल डि -कम्पोजीशन इन व्हिच ए सब्सटेंस इज स्प्लिट इनटू सिम्प्लर कंपाउंड्स बाई दी एडिशन आर दी टेकिंग अप ऑफ़ दी एलिमेंट्स ऑफ़ वाटर .दिस टाइप ऑफ़ रिएक्शनऑफ़- टिन अकर्स इन लाइफ प्रोसेसिज़ .
शुक्रवार, 13 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें