"पिल मेक्स वोमेन स्मार्टर '(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त १९ ,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
ऑस्ट्रेलियन रिसर्चर्स हेव फाउंड देट कोंट्रा -सेप्टिव पिल्स इनक्रीज दी साइज़ ऑफ़ सर्टेन पार्ट्स ऑफ़ वोमेन्स ब्रैन्स,इम्प्रूविंग मेमोरी एंड सोसल स्किल्स ,एंड इन्हान्सिंग दी माइंड्स "कनवर्सेसन हब "।
आम के आम और गुठलियों के भी दाम वाली उक्ति को चरितार्थ कर सकती हैं गर्भ -निरोधी टिकिया .एक अध्ययन से पता चला है इनका (नियमित) सेवन औरतों को ज्यादा हुनर मंद बना देता है ,ग्रे मैटर में इजाफा करता है .नतीज़तन , याददाश्त भी पुख्ता होती जाती है ।
सल्ज्बुर्ग विश्व -विद्यालय ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चरों ने पता लगाया है ,इन गोलियों का स्तेमाल औरतों के दिमाग के कुछ ख़ास हिस्सों का आकार बढा देता है .इसीलिए महिलाओं की कईसामाजिक कामों में दक्षता ,याददाश्त और वाक्पटुता बढ़ जाती है ।
तकरीबन ३५ लाख ब्रितानी महिलायें जो १६ -४९ साला कुल महिलाओं का एक चौथाई है ,गर्भ निरोधी टिकिया का स्तेमाल करतीं हैं .इनमे ब्रेन साइज़ में ३%इजाफा देखा गया है .इसी अनुपात में मस्तिष्क की कार्य -निष्पादन क्षमता बढ़ी है ।
अध्ययन के लिए औरतों के ब्रेन की हाई -रीजोलयुसन इमेज़िज़ का स्तेमाल किया गया (सूक्ष्म से सूक्ष्म हिस्से का पूरा ब्योरा उपलब्ध करवाया गया .).जो महिलायें पिल का सेवन नहीं कर रहीं थी उनके ब्रेन स्कैन एक से ज्यादा बार लिए गये ताकि हर माह होने वाली हारमोन की घट बढ़ काभी हिसाब रखा जा सके .पिल लेने वाली महिलाओं के दिमाग के कितने ही हिस्से आकार में बड़े पाए गये बरक्स उनके जो इनका सेवन नहीं करतीं थीं ।
सभी ब्रांड की गोलियों के नतीजे यकसां थे .कौन कब से इनका सेवन कर रहा है .इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा .फायदा सबको बराबर मिला ।
यह सारा कमाल स्त्री सेक्स हारमोन इस्ट्रोजन और प्रोजेसटीरोंन का लगता है .फिमेल ब्रेन को बेहिसाब इन्हीं दो हारमोन ने प्रभावित किया लगता है .यही ह्यूमेन एग के रिलीज़ होने (स्रावित या क्षरण को )निलंबित रखतें हैं .हालाकि ऐसा वास्तव में हो क्यों रहा है इसका अभी इल्म नहीं है रिसर्चरों को ,लेकिन ऐसा हो ज़रूर रहा है .
गुरुवार, 19 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें