पहले यह जानें कोरल या मूंगा क्या है ?एक कठोर लाल , गुलाबी या फिर सफ़ेद रंग का पदार्थ होता है जो समुन्दर के नीचे तलहटी में बहुत ही छोटे समुंदरी जीवों की अस्थियों से पैदा होता है .एक समुद्री जीव भी कोरल पैदा करता है .प्रवाल या मूंगा आभूषणों की शोभा बढाता है ।
कोरल रीफ क्या है ?
इट इज ए लाइन ऑफ़ रोक़ इन दी सी फोर्म्द बाई कोरल .जिसे प्रवाल भित्ति भी खा जाता है .कोरल्स या मूंगे रंध्र -दार समुद्री जीव हैं जो समुन्दर की पैदीमें जीवन यापन करतें हैं .अलबत्ता यह एक ठोस आधार की तलाश में रहतें हैं .फिर बढतें हैं अमर बेल से ,इन्हीं से पैदा होती है कोरल रीफ (प्रवाल भित्ति )।
कुदरती तौर पर यह रंगीनी लिए होतें हैं .बहुत ही जीवंत ,वाइब्रेंट होतें हैं कोरल्स ।
कृत्रिम कोरल रीफ क्या है ?
यह मानव निर्मित एक ऐसी संरचना है जिसका निर्माण जल की सतह के नीचे समुद्री जीवों को बढ़ावा देने के लिए ही किया जाता है .इनके विकसने पनपने के लिए खड़ी की जाती है यह संरचना .जल गति -विज्ञान (हाई -ड्रो -डायनेमिक्स ) को सुधारने में मदाद गार की भूमिका में रहती हैं कृत्रिम कोरल रीफ्स .तट बांध के अपरदन (सी इरोज़न
रविवार, 22 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें