नाव ,ऑनलाइन डू इट योरसेल्फ (डी आई वाई )पेटर -निटी -टेस्ट (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई अगस्त १६ ,२०१० ,पृष्ठ १३ )।
भरोसा परखने के लिए पितृत्व परीक्षण कितना भरोसेमंद ?क्या आपको अपने हमसंगी (संग -जीवी )की नीयत या वफादारी पर शक है ?(वैसे पुरुष स्वभाव से ही शक्की और तंग दिल होता है )तब अपने पर खुद के भरोसे की जांच के लिए (आखिर आप यही ना जानना चाहतें हैं ,बच्चा किसका है ,आपका है या किसी और का है ?).एक ऑन लाइन डू इट योरसेल्फ पेटर- निटीटेस्ट किट(पितृत्व परीक्षण किट )आपके लिए हाज़िर है .तबीयत है तो आजमायें ।रिस्क आपका अपना है .
ईजी डी एन ए .कोम .ए यु ने प्रस्तुत किया है इसे (अलबत्ता कम्पनी अधिकृत रूप से मान्यता प्राप्त नहीं है .एक्रि -दाइतिद नहीं है यह कम्पनी .लेकिन इसका दावा है ,डी एन ए प्रो -फाइलिंग भरोसे मंद ही नहीं ,च्युइंग- गम(जो आपने चबाकर थूक दी है ,लिक्द- स्टाम्प्स (टिकिट जिसपे आपने थूक लगाकरकहीं चिपकाया है),टिश्यु -पेपर जिसे आपने स्तेमाल कर फैंक दिया है ,स्तेमाल किये अन्य आइटम्स मसलन ,सिगरेट के टोटे (सिगरेट बड्स),टूथ -पिक्स ,टो-नेल्स (ट्रिम -म्द फिंगर्स ),टूथ ब्र्शिज़ ,रेज़र शेविंग्स ,डेंटल फ्लोस,हेट्स ,केप्स यहाँ तक की स्कार्फ (बंदंनस ),आदि को भी डी एन ए प्रो -फाइलिंग के लिए आजमाया जा सकता है .बायलोजिकल फादर की जांच ९९.९९९९ फीसद की शुद्धता से और यदि कोई और है "दी अदर -मेन "तो १००%सही होगा नतीजा ऐसा कम्पनी का दावा है ।
लेकिन माहिर इससे सहमत नहीं हैं .बकौल आनुवंशिक विज्ञान के माहिरों के खासा पेचीलापन लिए होतें हैं आनुवंशिक परीक्षण .इसकी व्याख्या में भी मुश्किल पेश आती है .बेहद नाज़ुक माला है यह .गलत -फ़हमी की खासी गुंजाइश मौजूद रहेगी इसलिए प्रयोक्ता की खबरदारी और प्रशिक्षण की ज़रुरत से इनकार नहीं किया जा सकता है . उसके पास सूचना हर कोण से होनी चाहिए .ऑस्ट्रेलियाई चिकित्सा संघ विक्टोरिया के मुखिया ने यह साफ़ लफ्जों में कहा है ।
फैसला आप पर है .आप खुद पे कितना भरोसा रखतें हैं ?भरोसा टूटने का भ्रम भी पैदा हो सकता है ।
विशेष :आल्सो ,दी फेमिली ला एक्ट स्टेट्स देट ओनली टेस्ट्स अंडरटेकिन बाई एक्रि -दाइतिद (अधिकृत और वैध तौर पर मान्यता प्राप्त ) लेब्स आर लीगली एक्सेप्तेबिल एंड" ईजी डी एन ए "इज नॉट वन ऑफ़ देम.
सोमवार, 16 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
bahut khoob
एक टिप्पणी भेजें