मंगलवार, 17 अगस्त 2010

प्रकृति के कार्य -व्यापार में इंसानी दखल यानी -लाईगर

क्या है लाईगर ?
शैर और बाघिन के परस्पर मैथुन रत होने मिलन मनाने से पैदा संतान को लाईगर कहा जाता है .दुनिया भर में फिलवक्त इनकी संख्या १० ही बतलाई जाती है ।
अलबत्ता तैवान के एक निजी जूआलोजिकल गार्डन में जिसके मालिक हुआंग कुओ-नान हैं हाल ही में एक बाघिन ने तीन कब्स(लाईगर शावकों )को जन्म दिया है .इनमे से एक बेबी लाईगर तो पैदा होते ही मर गया ,दो ज़िंदा हैं ।
वन्य जीव कानूनों के उल्लंघन के लिए इस एवज कुओ -नान पर १६०० डॉलर का जुर्माना ठोका गया है .नै नस्लेंबिना पूर्व स्वीकृति लिए पैदा करवाना तैनान काउंटी सरकार के नियमों के अनुसार दंडनीय अपराध है .कुदरत के काम में इंसानी दखल है ।
अलबत्ता कुओ -नान खुद हैरान परेशान है ,यह कैसे हुआ उन्हें इसका इल्म नहीं है .बाघिन को गर्भवती देख कर वह भी हैरान परेशान हुए थे .वर्ल्ड स्नेक किंग एजुकेशन फ़ार्म में इन शावकों का जन्म हुआ था ।
टैपि से प्रकाशित दैनिक एपिल डेली के मुताबिक़ दुनिया भर में kul १० लाईगर हैं .एक vayask लाईगर kad kaathhi में sher को भी maat detaa है .

कोई टिप्पणी नहीं: