skip to main | skip to sidebar

ram ram bhai

पेज

  • मुखपृष्ठ

सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

परिंदे अब भी पर तौले हुए हैं , हवा में सनसनी घोले हुए हैं। गज़ब है सच को सच नहीं कहते वो , कुरान-ओ-उपनिषद खोले हुए है.


सीएए के खिलाफ साज़िश (२६ अक्टूबर अंक )सम्पादकीय मोहनभागवद जी के मार्फ़त सही आगाह करता है पुन : चेताता है सोये हुए मुस्लिम समाज को के चंद बौद्धिक भकुए मार्क्सवाद के बौद्धिक गुलाम परिंदे आज भी 'पर तौले हुए हैं :
परिंदे अब भी पर तौले हुए हैं ,
हवा में सनसनी घोले हुए हैं। 
गज़ब है सच को सच नहीं कहते वो ,
कुरान-ओ-उपनिषद खोले हुए है.
माननीय सुप्रीम कोर्ट धन्यवाद का पात्र है उसने अपना बड़प्पन कायम रखते हुए  शाहीनबाग के पटकथा नायकों को आम आदमी के अधिकार पे कुल्हारा चलाने के लिए उसे कष्ट में डाले रखने के लिए फटकारा है .आज यही आलम रक्तबीज कांग्रेसियों ,उद्धव ठीकरों , पवारों ने कृषि सम्बन्धी विधेयकों के क़ानून  बनने पर किसानों को बरगलाने का खड़ा किया हुआ है।ऐसा ही भरम मुस्लिम भाइयों के नागरिकता छीन लिए जाने का शाहीन बागों की मार्फ़त फैलाया था जिसमें पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिआ भी शरीक था।'आप ' के कई विधायक भी। 
 फ़ारुख अब्दुल्लाओं , महबूबाओं को हवा देने गुपकारी , चीन और पाक के तरफ़दार यही विपक्षी भांड और भौंपू हैं जिनमें कई उकील नुमा जो एक विदेशी  परिवार के पिठ्ठू बने हुए हैं शामिल हैं ये रक्तबीज प्रवक्ता कहलाते हैं नेहरूवीयन कांग्रेसी उच्छिष्ठ के। भागवत जी ने और सम्पादकीय ने आम- जन को सावधान रहने की सामयिक जागृति पैदा करने का काम किया है आइंदा कहीं कोई शाहीन बाग़ न खड़ा किया जाए दुश्मन बाहर से ज्यादा भीतर हैं जागते रहो।लोगों को सच बतलाओ। 
हमारा कद सिमट के घट गया है ?
हमारे पैरहन झोले हुए हैं ?  

वीरुभाई (वीरेंद्र शर्मा ),८७० /३१ ,भूतल ,निकटस्थ एफएम स्कूल ,सेक्टर -३१ ,फरीदाबाद -१२१ ००३  

प्रस्तुतकर्ता virendra sharma पर 12:42 pm कोई टिप्पणी नहीं:

मंगलवार, 20 अक्तूबर 2020

कबीर चंदन का बिरवा भला बेढियो ढाक पलास , ओइ भी चंदन होइ रहे बसे जु चंदन पास।

फिर छिड़ी  बात बात मिट्टी की      

मैं बचपन को बुला रही थी ,बोल उठी बिटिया मेरी ,

नंदन वन सी फूल उठी ,यह छोटी सी कुटिया मेरी ,

'माँ ओ ' कहकर बुला रही थी , मिट्टी  खाकर आई थी ,

कुछ मुंह में कुछ लिए हाथ में ,मुझे खिलाने लाई थी..........   

       ........ ..... ..... .......  ..... सुभद्रा कुमारी चौहान। 

                            ज़माना कन्वेंशनल  विजडम की ओर  लौट रहा है।परम्परा को चूम रहा है दुलरा रहा है। विज्ञान अब पश्चिम के  झरोखे से यही कर रहा है कह रहा है : जो बच्चे मिट्टी में खेलते कूदते बड़े होते हैं वह अपेक्षाकृत न सिर्फ तंदरुस्त रहते हैं उनकी त्वचा भी रुक्ष नहीं होती भाँति -भाँति की एलर्जीज़ एलर्जन्स के हमले से भी ये बच्चे कमोबेश बचे रहते हैं। मज़ेदार बात ये है ये बात अब किसी अजेंडा के तहत नहीं शोध की खिड़की से छनकर फिनलैंड योरोप और अमरीका के कई नगरों से आई है। 

मिट्टी का गुणगायन किया गया है मेरे देश की मिट्टी सोना उगले -उगले हीरे मोती .....शोध ने यह भी चेताया है खेती ऑर्गेनिक हो मिट्टी की लवणीयता अतिरिक्त रूप से बढ़ी हुई न हो न ही उसमें रसायनों कीटनाशकों नाशिजीवों का रिसाव ज़रुरत से ज्यादा हुआ हो। 

एक अपना देश हैं खाते इस देश की मिट्टी  से उपजा अन्न  गीत चीन के गाते हैं ढोल पाकिस्तान का पीटते हैं और यह सब एक अदद मल्लिका -ए -इटली और उसके अतिगुणवान चिरकुमार सपूत की वजह से हो रहा है। मणिशंकर कंकड़ से लेकर शशि फरूर ,खुर्शीद बरमान जैसे लोग पाक में जाकर पाक अब्बा  के कसीदे काढ़ते हैं भारत के बारे में वहां जाकर कहते हैं यहां तब्लीग़ियों के साथ दुभांत होती है उन्हें बदनाम किया जाता है। 

ज़ाहिर है  दोष भारत की मिट्टी  में नहीं आया है मिट्टी आज भी भारतीय शौर्य और मेधा के शिखर पुरुष रचती है पैदा करती है जो देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देते हैं दोष उन मनीष पनवाड़ियों का है जो देश के इन तमाम शौर्य के सर्वोच्च शिखरों को भी घिघियाके कहते  हैं अरे वो सरकारी कर्मचारी।आप क्या हैं श्री मान आप भडवे हैं उकील हैं वह भी एक संकर कुनबे के भ्रष्ट शहज़ादे और उसकी अम्मा के। कुसूर आपका नहीं है आप तो नेक माँ बाप की संतान थे ,संग का रंग चढ़ गया। इसीलिए कहा गया है :

कबीर बाँसु बडाई  बूडिया इउ मत डुबो कोइ ,

चंदन के निकटै बसै बाँसु सुगंधु न होइ। 

कबीर चंदन का बिरवा भला बेढियो  ढाक  पलास , 

ओइ  भी चंदन होइ रहे बसे जु चंदन पास। 

गंध को सु उपसर्ग का संसर्ग मिले तो वह सुगंध और 'दुर 'का साथ नसीब होने पर  दुर्गन्ध हो जाती है दोष मेरे देश की मिट्टी का नहीं है इन ना- शुक्रों का है खाते मेरे देश का हैं  गीत गाते हैं चीन और पाक के.

 घाटी में भी फिर बाज़ कुलबुलाने लगें हैं इन्हें इनकी पूर्व नज़रबंदी दिलवानी होगी। 

कन्वेंशनल विज़डम भली लेकिन उसके कद्रदान तो हों संतमहात्मा और कुलटाओं का भेद समझे ,ऑर्गेनिक फार्मिंग के लाभ हानि की विवेचना करें।    

                                                                        

                                                                                    

                                                                    

प्रस्तुतकर्ता virendra sharma पर 5:54 am 1 टिप्पणी:

गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

कविता :धुंधलाते गंतव्यों के उस पार- पंडित मुरारी लाल मुद्गिल

कविता :"धुंधलाते गंतव्यों के उस पार "- पंडित मुरारी लाल मुद्गिल ,एन -५७७ ,तीसरीमंज़िल ,सेक्टर -२५ ,जलवायुविहार ,नोएडा -२०१ ३०१  

धुंधलाते गंतव्यों के उस पार ,शायद अर्थहीन  रहा होगा ,

फिर दृष्टिकोण बदलकर देखें ,उड़े हुए रंगों में कुछ तो रंगीन रहा होगा। 

रुका समय  कहाँ ,किसका कब ,गतिशीलता के वह भी अधीन रहा होगा। 

विस्तार -संकुचन का संबंध अटूट ,आदि अनादि तथा अंतहीन रहा होगा। 

धूप खिली थी जहां छाँव है अब ,अर्वाचीन कभी तो नवीन रहा होगा। 

बना सम्बल जब था बल मुझमें  ,मैं   भी तो अचिंत  पुरुष अति अगिन रहा  होगा। 

स्मृति पुंज बन बैठीं वेदनाएं ,अतिशय ,व्योम से धरा तक कुछ तो लवलीन रहा होगा। 

ईश्वर हीन  जगत जब व्यथित क्या होना ,वह भी तो रचनाओं में तल्लीन रहा होगा। 

संक्षिप्त परिचय रचनाकार श्री मुरारी ला मुद्गिल -का बचपन हरियाणा के रेवाड़ी क्षेत्र में बीता। सातवीं आठवीं कक्षा से ही आपके अंदर कविता मौजूद थी। इसी  स्कूली समय  में  इनकी कविता उद्यान बहुत सराही गई थी। अलवर के राजऋषि कालिज में पढ़ाई के दौरान ही आप भारतीय वायुसेना में प्रवेश पा गए। यहां से वॉलंटरी  सेवामुक्त हो आप रक्षा लेखा विभाग में नियुक्ति पा गए। तदनन्तर आयकर विभाग और दिल्ली वित्तीय निगम में भी कार्य किया। अनन्तर आपने राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र ,प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड में भी अपने सेवायें प्रदान की हैं । फिलवक्त आप विज्ञान प्रसार से सम्बद्ध हैं। 

प्रकाशित रचनाओं में मुख्य कुछेक इस प्रकार हैं :मानस में समाज एवं व्यक्ति ,लक्ष्मण एक आकलन ,मानस में नारी ,टैगोर लीड्स लाइफ ,एवं काव्य रचनाओं में -अनुमान ,प्रश्नचिन्ह ,कविता -शहराते गाँव आदि हैं  . 

नैत्यिक पूजा अर्चना के अलावा आप अध्यात्मचेतना संपन्न व्यक्ति है ज्योतिष के आलादर्जा  जानकार हैं। अध्यात्म में  भी आपका अध्ययन एवं पकड़ है। पिचहत्तर के पार आप आज भी   सक्रिय हैं। सर्वगुणसम्पन्न हम उनकी दीर्घायु चीरस्वास्थ्य की कामना करते हैं। 

  

 

प्रस्तुतकर्ता virendra sharma पर 9:38 pm कोई टिप्पणी नहीं:

मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

 आधी दुनिया की सुरक्षा का मामला पूरी दुनिया के नागर बोध ,संस्कार और परवरिश से जुड़ा है बेहद सशक्त क़ानून ,द्रुत न्याय का होना भी इस मुद्दे पर लाज़मी है।  

प्रस्तुतकर्ता virendra sharma पर 11:22 am कोई टिप्पणी नहीं:

शनिवार, 3 अक्तूबर 2020

अलबत्ता स्थानीय प्रशासन का भय ,गस्ती पुलिस का दबदबा उससे पैदा दहशत वक्त की पहले से ज्यादा मांग है। निर्भया के बाद भी जबकि पूरी देश की संवेदना यकसां थी महिला सुरक्षा को पंख लगे हों ऐसा कहना हिमाकत ही होगी

१९७७ के जुलाई माह में श्रीमती इंदिरागांधी बिहार के बेलछी में अतिविषम परिस्तिथियों में हरिजनों की एक बस्ती के कई रहवासियों की बड़े भूपतियों ज़मींदारों द्वारा की गई हत्या से विचलित होकर उनके परिवारजनों को सांत्वना देने पहुंची थी। यात्रा टुकड़ा टुकड़ा ट्रेन ,जीप ,ट्रैक्टर और दलदली इलाके में हाथी की सवारी के साथ संपन्न हुई थी । 

तब हरिजनों के लिए दलित शब्द का इस्तेमाल चलन में नहीं आया था -दलित यानी पददलित आज  भी उसी स्थिति में है खासकर दलित समुदाय की हमारी बेटियां। निर्भया दलित नहीं थीं ,ज़ाहिर है वर्ण वर्ग कोई भी हो महिला सुरक्षा हमारे यहां हासिये पर ही रही आई है।किसी को किसी का खौफ ही नहीं है न फांसी का न सज़ा याफ्ता ताउम्र बने रहने का। खुलाखेल फरुख्खाबादी है। 

जबकि कन्या -पूजन का चलन इसी भारतधर्मी समाज  में बरकरार है ,भाषण में हमारे यहां : 

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः

का भी प्रलाप है। व्यवहार  में एक के बाद एक हाथरस काण्ड ,बलरामपुर काण्ड दिल्ली काण्ड ,झुमरीतलैया काण्ड ,बिहार काण्ड ,महाराष्ट्र काण्ड ,...... 

राहुल  कह सकते है कोरोना है तो क्या मेरी दादी भी हरिजनों की बस्ती में जातीं थीं। दिक्कत यह है एक सामाजिक भेदभाव ,तिरस्कार ,जातिगत  ऊँच - नीच मनोविज्ञान ,मीडिया एक्स्पोज़र ,नेट और स्मार्ट फोन की अति ,अर्जित संस्कारों से ताल्लुक रखने वाली समस्या का राजनीतिकण पूरी बे -शर्मी के साथ कर लिया जाता है। महिला सुरक्षा को चाकचौबंद चुस्त दुरुस्त गोलबंद करने की गारंटी यहां किसी के भी पास नहीं है ।जैसा समाज वैसा ही तंत्र ,पुलिस ,प्रशासन ,मुख्यमंत्री  किसी एक को कुसूरवार ठहराना वाज़िब नहीं है। 

किसी समाज के नागर बोध का आइना वहां महिला की सामाजिक सुरक्षा स्थिति से गहरे ताल्लुक रखता है। फ़र्ज़ हम सबका है। अच्छे संस्कार अर्जित करने की सामाजिक होड़ हो तो स्थिति में सुधार हो। फिलवक्त तो .....  संस्कार के नाम पर इंटरनेट पे परोसी गई अवांछित सामिग्री ही आबालवृद्धों को लुभाये है।विज्ञापन में नारी शरीर की बारीकियां मुखर हैं। 

इस सबमें एक बदलाव अपेक्षित हैं। इस हमाम में सब यकसां  हैं। 

अलबत्ता स्थानीय प्रशासन  का भय ,गस्ती पुलिस का दबदबा उससे पैदा दहशत वक्त की पहले से ज्यादा मांग है। निर्भया के बाद भी जबकि पूरी देश की संवेदना यकसां थी महिला सुरक्षा को पंख लगे हों ऐसा कहना हिमाकत ही होगी ,दुर्दशा पहले जैसी ही है।इस या उस राजनीतिक ग्रुप के खिलाड़ी अपनी खिलंदड़ी से बाज़ नहीं आ रहे हैं। अपराधी के समर्थन में प्रदर्शन यहां अब होने लगा है। इससे बुरे हालात और क्या होंगें ? 

ज़ाहिर है मामला संस्कारहीनता मूल्यहीनता पूर्व जन्मों की आपराधिक करनी ,भोग यौनि पशु यौनि के स्तर पर रहनी सहनी से भी जुड़ा है।

दुष्यंत जी की पंक्तियाँ याद आ रही हैं :

अब तो इस तालाब का पानी बदल दो ,सब कमल के फूल मुरझाने लगे हैं ,

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा  मक़सद नहीं लेकिन ये सूरत बदलनी चाहिए।

वीरेंद्र शर्मा (८७० /३१ ,भूतल ,निकटस्थ एफएम स्कूल ,सेक्टर ३१ ,फरीदाबाद -१२१ ००३ )

veerubhai1947@gmail.com 

    

प्रस्तुतकर्ता virendra sharma पर 2:03 pm कोई टिप्पणी नहीं:

गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

प्रदीप सिंह जी का विशेलषण सतसैया के दोहरों की तरह संक्षिप्त एवं सटीक है। लानत है ऐसे विपक्ष पर जो किसान और जवान के हितों को भी वोटबेंक की राजनीति का हिस्सा बनाने में आकंठ डूबा हुआ है।

ध्वस्त होते झूठ के किले (दैनिकजागरण अग्रलेख ,१ अक्टूबर २०२० )आज के विपक्ष के   स्वनिर्मित खड्ड में  धंसते चले जाने की धारावाहिक कथा है , जिसके प्रोपेगेंडा मिनिस्टर सत्यवादी शहज़ादा राहुल हैं ,पटकथा लेखिका श्रीमती मल्लिका मायनो बेशक उन्हें न इस देश की जिऑग्रफी से कुछ लेना देना है न हिस्ट्री से उनका अपना अजेंडा है राष्ट्रीय विखंडन ये उमर खालिद सरीखे इसी के पुर्ज़े पठ्ठे हैं। 

यही वे चिरकुट हैं जिन्होनें राफेल से लेकर किसानों को कृषि समबन्धी विधेयकों को क़ानून बनने पर बरगलाया है मुस्लिम भाइयों मौतरमाओं को नागरिकता संशोधन बिल पर उनकी नागरिकता छीने  जाने का काल्पनिक भय दिखलाया है। 

प्रदीप सिंह जी का विशेलषण सतसैया के दोहरों की तरह संक्षिप्त एवं सटीक है। लानत है ऐसे विपक्ष पर जो किसान और जवान के हितों को भी वोटबेंक की राजनीति का हिस्सा बनाने में आकंठ डूबा हुआ है। 

वीरेंद्र शर्मा (८७० /३१ ,भूतल ,निकटस्थ एफएम स्कूल ,सेक्टर -३१ ,फरीदाबाद १२१ ००३    

सन्दर्भ -सामिग्री :

(१ )आज का राजनीतिक फलक  

(२ )https://veerujialim.blogspot.com/2020/09/blog-post.html

प्रस्तुतकर्ता virendra sharma पर 11:02 am 1 टिप्पणी:

रविवार, 20 सितंबर 2020

सोचने की बात मंडियों से मिलने वाला राजस्व सरकार क्यों गँवायेगी फिर भ्रामक दुष्प्रचार क्यों ?लगता है पूरा विपक्ष राहुल बुद्धि हो गया है ,राजनीति में एक ही राहु काफी था

जो किसानों से कमाई का बड़ा हिस्सा खुद ले लेते हैं ,उनसे किसानों को बचाने के लिए "कृषि में बदलाव  "सम्बन्धी बहुचर्चित विधेयकों का लाना बहुत ज़रूरी था। बेशक पंजाब हरियाणा कृषि उपज के मामले में अग्रणी राज्य हैं जहां किसानों की नाराज़गी कोई मोल लेना नहीं चाहता लेकिन यहां किस्सा उन्हें गुमराह करने से जुड़ा है। राज्य सभा में आज इन विधेयकों पर जिस तरह की नंगई की है मेज पे खड़े होकर राजनीति की डर्टी पिक्चर दिखलाई है विपक्ष के ठेकेदारों ने वह बेहद शर्मनाक हरकत है। 

वर्तमान केंद्र सरकार के फैसले दृढ होते हैं सिमरत कौर जाएँ चाहे कोई और क्या फर्क पड़ता है। सबकी अपनी अपनी मज़बूरियां हैं विपक्ष की मज़बूरी किसानों पे भारी पड़ रही है जबकि किसानी के दोनों हाथ में लड्डू हैं अपना  उत्पाद चाहे मंडी में या मनमुताबिक अन्यत्र ले जाएँ। लाभ का सौदा दोनों तरफ है समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद के प्रति आश्वस्त न रहने की कोई वजह दिखलाई नहीं देती। एक किसान विपक्ष द्वारा पैदा की गई गलतफहमी का ग्रास बन चुका है अपनी जान दे बैठा है -जान है तो जहान  खेती है  तो उत्पाद है।किसान के बिना किसानी का क्या मतलब रह जाएगा। विपक्ष को अपनी हरकतों के निहितार्थ नहीं पता ?

धान -कनक (गेहूं आदिक )की खरीद भी सरकार करेगी इस बाबत प्रधानमन्त्री आगे बढ़कर खुद आश्वस्त कर चुके हैं। बात साफ़ है इस दौर में राजनीति के धंधे बाज़ ही बिचौलियों के  आढ़तियों के पैरोकार ही नहीं बन रहे हैं खुद भी आढ़तिये ही हैं। लानत है ऐसी राजनीति पर अन्नदाता का भी वोट दोहन के लिए शोषण। 

सोचने की बात  है -मंडियों से मिलने वाला राजस्व कोई भी सरकार क्यों गँवायेगी फिर भ्रामक दुष्प्रचार क्यों ?लगता है पूरा विपक्ष राहुल बुद्धि हो गया है ,राजनीति में एक ही राहु काफी था। 

एक प्रतिक्रिया सम्पादकीय हिन्दुस्तान (कृषि में बदलाव ,१९ सितंबर २०२० ):

निवेदक :वीरुभाई (वीरेंद्र शर्मा )८७०/३१ ,भूतल ,फरीदाबाद निकटस्थ एफएम स्कूल ,सेक्टर ३१ ,फरीदाबाद १२१ ००३     


प्रस्तुतकर्ता virendra sharma पर 9:57 pm कोई टिप्पणी नहीं:

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

जो पार्टी चार पांच आदमियों (सदस्यों )की कमिटी भी बनाने में ऊँघ रही है उसमें नेतृत्व कैसा और कहाँ है ?किसी को गोचर हो तो हमें भी खबर करे। डर काहे का अब खोने को बचा क्या है ?माँ -बेटे चिरकालिक हैं बहना को घास नहीं। जीजा जी परिदृश्य से बाहर हैं

फिलाल (कांग्रेस में दूसरे दिन भी सुलगी चिठ्ठी की चिंगारी ,२६ अगस्त २०२० अंक )का साफ संकेत है ,पार्टी चिरकुट और गैर -चिरकुटों में बटती बिखरती  दिख रही है।झाड़ू की तीलियों को समेटना अब मुश्किल लग रहा है। 

जो पार्टी चार पांच आदमियों (सदस्यों )की कमिटी भी बनाने में ऊँघ रही है उसमें नेतृत्व कैसा और कहाँ है ?किसी को गोचर हो तो हमें भी खबर करे।  डर काहे का अब खोने को बचा क्या है ?माँ -बेटे चिरकालिक हैं बहना को घास नहीं। जीजा जी परिदृश्य से बाहर हैं। 

जयराम रमेश ,शशि  थरूर साहब ,कपिल सिब्बल ,मनीष तिवारी ,मुकुलवासनिक साहब ,नबी गुलाम आज़ाद साहब चंद नाम हैं जिनका अपना वज़ूद है ,शख्सीयत भी।  इनमें फिलाल कोई चिरकुट भी नहीं है। 
राहुल को तो इस देश का बच्चा भी गंभीरता से नहीं लेता। हंसना हंसाना बाहें चढ़ाना उनकी राष्ट्रीय स्तरीय मसखरी का अविभाज्य अंग है। 
पार्टी का टाइटेनिक न डूबे बना रहे हम भी यही चाहते हैं। ये दिखाऊ  जंगी जहाज बन के न रह जाए।
वीरुभाई (वीरेंद्र शर्मा ,पूर्व प्राचार्य ,चोधरी धीरपाल पोस्टग्रेजुएट कॉलिज ,बादली (झज्जर )-१२४ -१०५ ,
हरियाणा 
प्रस्तुतकर्ता virendra sharma पर 1:36 pm 1 टिप्पणी:

रविवार, 26 अप्रैल 2020

Recovered ,Tablighis ready to donate plasma (HINDI ):रमदान (रमजान )में इससे बड़ी और ज़कात क्या हो सकती है ?

रमादान (रमजान )में इससे बड़ी और ज़कात क्या हो सकती है ?

AIIMS(JHAJJAR ,HARYANA )में तब्लीगी जमात के कोई १४२लोगों को यहां संस्थान  के अलग वार्ड में रखके इलाज़ मुहैया करवाया गया था यह हर्ष की बात है इनमें से १२९ अब कोविड -१९ रोग से मुक्त होकर स्वस्थ हैं इससे भी बड़ी ख़ुशी की बात यह है इनमें से अनेक ने नव -संक्रमित मरीज़ों के इलाज़ के लिए ख़ुशी-ख़ुशी हामी भरी है ब्लड प्लाज़्मा ज़कात के तौर पर देने की।

अलावा इसके इनमें  से कई ने भविष्य के शोध अध्ययन के लिए रक्तदान की भी पेशकश की है। यह एक बड़ी खबर है जो सभी खबरिया चैनलों  से प्रसारित होनी चाहिए।इनमें कई विदेशी भी हैं ज़ाहिर है वायरस न मज़हब देखता है न कॉन्टिनेट्स। यही बात कॉनवेलेसेन्टप्लाज़्मा  इलाज़ के लिए भी सही है।

यह बात इसलिए भी बड़े महत्व की है ,दिल्ली के कई अस्पतालों ने अब इस इलाज़ की पहल की है जिसकी शुरुआत साकेत मेक्स से और उससे भी पहले केरल और चीन में हो चुकी है।

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल नै- दिल्ली ,मेदांता गुरुग्राम ,इंस्टीट्यूट ऑफ़ लिवर एन्ड बाइलरी साइंसिज ,अस्पतालों में भी आज़माइशें शुरू हो चुकीं हैं आरम्भिक नतीजे उत्साह बढ़ाने वाले हैं।लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में बंगले वाली मस्जिद से इलाज़  के लिए लाये गए और उनमें से ठीक हो गए लोगों में से २० फीसद ने भी प्लाज़्मा ज़कात देने की मंशा ज़ाहिर कर दी है।

प्लाज़्मा रक्त का वह पारदर्शी रंगहीन हिस्सा होता है जो खून का थक्का ज़मने में मदद करता है चोटग्रस्त  मरीज़ में। इसी में कोरोना वारियर्स एंटी -बॉडीज मौजूद रहती हैं उन लोगों के रक्त में जो कोरोना रोग कोविड १९ से इलाज़ के बाद युद्ध जीत गए हैं।

 इसी प्लाज़्मा में रक्षक कोशिकायें B लिम्फोसाइट्स मौज़ूद रहतीं हैं। जो आइंदा भी इस रोग के दोबारा होने पर मोर्चा संभाल लेती हैं। प्लाज़्मा लेने से पहले ठीक हो चुके व्यक्ति की कमसे कम दो बार और जांच की जाती है कहीं वह अभी भी तो संक्रमित नहीं है।एक पखवारे के अंतर् से प्लाज़्मा अंतरित कर दिया जाता है जरूरत मंद को जो गहन निगरानी में आईसीयू में रखा गया है मिकेनिकल वेंटिलेटर पर क्योंकि अब दी गई अतिरिक्त ऑक्सीजन भी काम नहीं दे रही है।

एक वेंटिलेटर के कुशल संचालन के लिए एक माहिर के अलावा एक एन्स्थीज़िओलॉजिस्ट ,कार्डिओलॉजिस और नफ्रोलॉजिस्ट की भी जरूरत पड़ जाती है प्रति दस लाख के पीछे भारत जांच के मामले में अन्य देशों से अच्छा काम कर रहा है जो लोग रोज़ अतिरिक्त जांच का वेंटिलेटर्स की कमी का रोना रो रहें हैं न वह जांच के बारे में कुछ जानते हैं न वेंटिलेटर के।
अगर गाल बजाने में पैसे खर्च होने लगें तो आदमी सोच समझ के ही ऐसा करेगा।


Guided Search Filters

weaning
critical care
endotracheal tube
positive pressure
medical
high quality
patient
breathing
respiratory
machine
infant
modern
hospital
asthma
operating room
human respiratory measurement
old model biomedical
oxygen sensor tubing
high resolution
new features mechanical
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
Image result for mechanical ventilator images
 

  


प्रस्तुतकर्ता virendra sharma पर 7:38 pm कोई टिप्पणी नहीं:
नई पोस्ट पुराने पोस्ट मुखपृष्ठ
सदस्यता लें संदेश (Atom)

आप का हार्दिक स्वागत है !

लिखिए अपनी भाषा में

Add-Hindi



ब्लॉग संग्रह

  • ▼  2020 (16)
    • ▼  अक्तूबर (6)
      • परिंदे अब भी पर तौले हुए हैं , हवा में सनसनी घोले ...
      • कबीर चंदन का बिरवा भला बेढियो ढाक पलास , ओइ भ...
      • कविता :धुंधलाते गंतव्यों के उस पार- पंडित मुरारी ल...
      •  आधी दुनिया की सुरक्षा का मामला पूरी दुनिया के नाग...
      • अलबत्ता स्थानीय प्रशासन का भय ,गस्ती पुलिस का दबद...
      • प्रदीप सिंह जी का विशेलषण सतसैया के दोहरों की तरह ...
    • ►  सितंबर (1)
      • सोचने की बात मंडियों से मिलने वाला राजस्व सरकार क...
    • ►  अगस्त (1)
      • जो पार्टी चार पांच आदमियों (सदस्यों )की कमिटी भी ब...
    • ►  अप्रैल (5)
      • Recovered ,Tablighis ready to donate plasma (HINDI...
    • ►  मार्च (2)
    • ►  जनवरी (1)
  • ►  2019 (9)
    • ►  दिसंबर (3)
    • ►  नवंबर (6)
  • ►  2018 (163)
    • ►  दिसंबर (4)
    • ►  नवंबर (16)
    • ►  अक्तूबर (21)
    • ►  सितंबर (36)
    • ►  अगस्त (14)
    • ►  जुलाई (12)
    • ►  जून (3)
    • ►  मई (12)
    • ►  मार्च (1)
    • ►  फ़रवरी (2)
    • ►  जनवरी (42)
  • ►  2017 (274)
    • ►  दिसंबर (43)
    • ►  नवंबर (52)
    • ►  अक्तूबर (133)
    • ►  सितंबर (33)
    • ►  जुलाई (2)
    • ►  जून (5)
    • ►  मई (6)
  • ►  2016 (210)
    • ►  नवंबर (17)
    • ►  अक्तूबर (21)
    • ►  सितंबर (18)
    • ►  अगस्त (32)
    • ►  जुलाई (22)
    • ►  जून (7)
    • ►  मई (3)
    • ►  अप्रैल (9)
    • ►  मार्च (27)
    • ►  फ़रवरी (41)
    • ►  जनवरी (13)
  • ►  2015 (455)
    • ►  दिसंबर (41)
    • ►  नवंबर (56)
    • ►  अक्तूबर (94)
    • ►  सितंबर (68)
    • ►  अगस्त (66)
    • ►  जुलाई (49)
    • ►  जून (18)
    • ►  मई (17)
    • ►  अप्रैल (39)
    • ►  मार्च (6)
    • ►  जनवरी (1)
  • ►  2014 (430)
    • ►  दिसंबर (8)
    • ►  नवंबर (19)
    • ►  अक्तूबर (16)
    • ►  सितंबर (21)
    • ►  अगस्त (25)
    • ►  जुलाई (29)
    • ►  जून (87)
    • ►  मई (28)
    • ►  अप्रैल (73)
    • ►  मार्च (55)
    • ►  फ़रवरी (38)
    • ►  जनवरी (31)
  • ►  2013 (873)
    • ►  दिसंबर (60)
    • ►  नवंबर (81)
    • ►  अक्तूबर (71)
    • ►  सितंबर (109)
    • ►  अगस्त (101)
    • ►  जुलाई (74)
    • ►  जून (32)
    • ►  मई (36)
    • ►  अप्रैल (38)
    • ►  मार्च (66)
    • ►  फ़रवरी (101)
    • ►  जनवरी (104)
  • ►  2012 (644)
    • ►  दिसंबर (104)
    • ►  नवंबर (85)
    • ►  अक्तूबर (99)
    • ►  सितंबर (68)
    • ►  अगस्त (43)
    • ►  जुलाई (34)
    • ►  जून (39)
    • ►  मई (48)
    • ►  अप्रैल (48)
    • ►  मार्च (24)
    • ►  फ़रवरी (20)
    • ►  जनवरी (32)
  • ►  2011 (1454)
    • ►  दिसंबर (42)
    • ►  नवंबर (33)
    • ►  अक्तूबर (48)
    • ►  सितंबर (34)
    • ►  अगस्त (35)
    • ►  जुलाई (31)
    • ►  जून (68)
    • ►  मई (209)
    • ►  अप्रैल (232)
    • ►  मार्च (242)
    • ►  फ़रवरी (258)
    • ►  जनवरी (222)
  • ►  2010 (1457)
    • ►  दिसंबर (152)
    • ►  नवंबर (152)
    • ►  अक्तूबर (154)
    • ►  सितंबर (167)
    • ►  अगस्त (156)
    • ►  जुलाई (182)
    • ►  जून (157)
    • ►  मई (90)
    • ►  अप्रैल (69)
    • ►  मार्च (61)
    • ►  फ़रवरी (63)
    • ►  जनवरी (54)
  • ►  2009 (449)
    • ►  दिसंबर (33)
    • ►  नवंबर (73)
    • ►  अक्तूबर (88)
    • ►  सितंबर (103)
    • ►  अगस्त (75)
    • ►  जुलाई (49)
    • ►  जून (9)
    • ►  मई (4)
    • ►  अप्रैल (7)
    • ►  मार्च (6)
    • ►  फ़रवरी (1)
    • ►  जनवरी (1)
  • ►  2008 (43)
    • ►  दिसंबर (4)
    • ►  नवंबर (11)
    • ►  अक्तूबर (20)
    • ►  सितंबर (8)

मेरे बारे में

virendra sharma
मेरा पूरा प्रोफ़ाइल देखें

ब्लॉग पसंद है तो यह widget अपने ब्लॉग पर् लगाये