खगोल विज्ञान के माहिरों ने हम से तकरीबन १२७ प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक वृहदाकार सौर मंडल का पता लगाया है .इस भीमकाय सितारे के सात ग्रह हैं जिनमे से पांच की शिनाख्त हो चुकी है .एक अंतर राष्ट्रीय टीम के अनुसार अभी दो ग्रहों की शिनाख्त होना बाकी है .टोह ली जा चुकी है इनकी भी औपचारिक तौर पर पुष्टि होना अभी बाकी है .पता चला है हमारे सौर मंडल के बाहर यह अब तक का सबसे विशाल(प्लेनेटरी सिस्टम है ) ग्रह मंडल है .अपने इस पेरेंट स्टार से इन ग्रहों की दूरी में भी एक रेग्युलर पैट्रन (नियमित तरीका)है .एक नियमित क्रम है .यह हमारे सौर परिवार कीसूरज से दूरियों सा ही है ।
अब तक खगोल विज्ञानियों ने १५ऐसे तारा मंडलों का पता लगायाहै जिनके कमसे कम तीन ग्रह तोनिश्चित तौर पर हैं ही .इनमे से अब तक का रिकार्ड ५५ कंक्री के नाम दर्ज़ है जिसके कुल ५ ग्रह हैं .इनमे दो गैसीय वृहद् आकार के ग्रह भी शामिल हैं .
सन्दर्भ सामिग्री :जाइंट सोलर सिस्टम १२७ लाईट ईयर्स अवे (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त २६ ,२०१० ,पृष्ठ २१ )
गुरुवार, 26 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें