गर्ल गेट्स विंड -पाइप फ्रॉम ओन स्टेम सेल्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त ५ ,२०१० ,पृष्ठ २१ )।
अपनी तरह के एक अभिनव शल्य में एक ब्रितानी किशोरी को उसी की कलम कोशिकाओं से तैयार किया गया विंड -पाइप कामयाबी पूर्वक प्रत्यारोपित कर दिया गया है ।
अब यह किशोरी इटली में जहां शल्य संपन्न हुआहै अपने आवास पर ठीक ठाक है .यह दुर्योग से एक बहुत ही विरल और खतरनाक किस्म के कैंसर "कैंसर ऑफ़ दी ट्राकीया "से ग्रस्त थी .शल्य ने इसे जीवन दान मुहैया करवाया है ।
शल्य कर्मियों ने इसकी नाक से ऊतक (टिश्यु )तथा अस्थि मज्जा से कलम कोशायें जुटाईं.तब जाकर एक ट्राकीया (श्वाश प्रणाल ,विंड -पाइप )तैयार किया गया .यह जैविक रूप से मूल ट्राकीया सा ही संगत है .बाय्लोजिकली कम्पेतिबिल विद दी ओरिजिनल ओरगेन .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें