शुक्रवार, 6 अगस्त 2010

परिधान खबर देता है आपकी फर्टिलिटी की

एनवी ड्रा -इवज़ फर्टाइल वोमेन इनटू बाईंगसेक्सीअर आउट -फिट्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त ६,२०१०)
साइंसदानों ने पता लगाया है जिन दिनों महिलाओं के गर्भ धारण की संभावना सर्वाधिक होती है उन दिनों वह सहज बोध से चालित हो अधिक से अधिक खूबसूरत दिखने की चाह में बेहद आकर्षक लिबास यहाँ तक ,भड़काऊ कहे जाने वाले परिधान पहनतीं हैं .अपने आप को स्प्रहनीय बनाने की इच्छा इस अवधि में सर्वाधिक रहती है .इस बात की पुष्टि एक नजर उनके वार्ड -रोब्स (परिधान संग्रह )पर डाल कर की जा सकती है ।
सेक्सीयर दिखने की लालसा हारमोन चालित रहती है .इसीलिए तो इस दरमियान दूसरे की वस्तु को अपनी बनाने की चाह,ईर्ष्या अन्दर अन्दर पलती बड़ी होती है ।
और यह सब उस आदिम प्रवृत्ति के तहत होता है जिसके तहत महिला पुरुष को सहज ही अपने माया -पाश में फंसाए रहना चाहती है .अवचेतन के स्तर पर घटित होता है यह सब इन दिनों पूरे आवेग के साथ ।
बस समझ जाइए यह फर्टिलिटी का शिखर है ।
जर्नल ऑफ़ कंज्यूमर रिसर्च में यह अध्धय्यन प्रकाशनाधीन है .लोक -लुभावन -मनभावन दिखने की चाह में ही इन दिनों महिलाए ज़म कर शापिंग करतीं हैं सेक्सीयर और डेयरिंग क्लोद्स की .

कोई टिप्पणी नहीं: