दिस रोबोट क्रेक्स जोक्स ,सिंग्स कैरी -ओकी :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त १६ ,२०१० ,पृष्ठ १३ ) ।
एक ब्रितानी खिलोना निगम ने ऐसा स्मार्ट रोबोट आविष्कृत किया है जो इंटरनेट से सबक सीख कर ,चुटकुले सुना सकता है आपके लोकप्रिय गानों की धुन प्रस्तुत करसकता है जिसपर आप स्वर मिला सकतें हैं ।गीत आपको याद होना चाहिए ,धुन भी .सम भी .
यह एक जीता जागता साथी है जो आपकी शख्शियत को जानता है .आपकी आवाज़ चेहरा मोहरा पहचानता है .धीरे धीरे यह आपकी पसंदगी ना पसंदगी जानने समझने लगता है .बराबर यह इंटरनेट से जानकारी समेट कर अपना आई क्यू बढाता है ,इवोल्व करता है .जैसे जैसे यह आपके साथ समय बिताता है आपके बारे में इसकी समझ भी बढती जाती है .इसका अपना वजूद भी मुखरित होता है .खुद को भी जानने समझने लगता है यह मशीनी मानव (रोबोट ).
यह अपने मालिक की बराबर अप -डेटिंग करता रह सकता है .इंटर नेट से बा -खबर रखता है अपने आपको .आपको यह विदेशी भाषा भी सिखा सकता है ।
टोनी एलिस (५४ )ने अन्वेषित किया है यह रोबोट .इस सुपर -स्मार्ट रोबोट को "ए आई एम् ई सी "यानी आइमेक डोमेस्टिक ड्रोइड.,नाम दिया गया है .
सोमवार, 16 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें