हिलीयम बैलून्स कैन क्लियर स्पेस जंक (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त ६ ,२०१०,पृष्ठ १९ ).
अन्तरिक्ष की ओर रवानगी केलिए काममें ना लेकर अबहिलीयम बैलून्स को अन्तरिक्ष में फैले कचरे कीसफाई एवं पृथ्वी की ओर वापसी के काम में लगाया जा सकता है .यह कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण काम साबित होगा .आज मशीनों के कल पुर्जे (अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा लापरवाही के साथ छोड़े हुए ),ऐसे उपग्रह जो अपनी उपयोगी जीवन अवधि ओर यात्रा भुगता चुके हैं ,अन्तरिक्ष से आई धूल ओर इतर कचरा पृथ्वी की 'लो' ओर 'निअर- अर्थ ' एवं अन्य कक्षाओं में बेतरतीब तैर रहा है जिससे अनेक अन्तरिक्ष अन्वेषी यानों,अन्तरिक्ष स्टेशनों और अन्तरिक्ष यात्रियों के लिए २४/७खतरा मंडराता रहता है ।
न्यू -साइंटिस्ट ने इसे एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव बतलाया है क्योंकि डेड सैतेलाईट्स इतर कचरापृथ्वी की कक्षाओं में परिक्रमा रत अन्तरिक्ष यानों के लिए चोबीस घंटा खतरा बना हुआ है .
शुक्रवार, 6 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें