यू कैन ग्रैब वर्ल्डस फस्ट थ्री -डी कैमरा फॉर पौंड्स ४०० (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त १८ ,२०१० ,पृष्ठ २३ )।
अब फुज़िफिल्म्स ने दुनिया का पहला थ्री -डी कैमरा बाज़ार में उतारा है .इससे उतारी गई तस्वीरों को एक ख़ास थ्री डाय -मेंस्नल पेपर पर प्रिंट किया जा सकता है .इन्हें इस फाइन पिक्स कैमरा की अन्तरंग प्रणाली में (इन बिल्ट सिस्टम )में देखा भी जा सकेगा ,फेमिली एल्बम में भी चस्पा किया जा सकेगा ।
इन तस्वीरों को देखने के लिए थ्री -डी सिनेमा फिल्म्स की तरह विशेष चश्मे (ग्लासिज़ )की भी दरकार नहीं है ।
यह कैमरा एक साथ वस्तु की दो तस्वीरे उतारता है फिर उन्हें समायोजित कर एक तस्वीर त्रि -आयामी प्रस्तुत कर देता है .हमारी आँखें भी तो स्टीरियो -स्कोपिक विज़न की क्षमता से लैस हैं .एक ही वस्तु के दो प्रतिबिम्ब बनतें हैं (एक बाएँ आँख की रेटिना पर दूसरा दाएं की ,हमारा दिमाग दोनों को मिलाकर एक कर देता है ।).
जितनी दूरी हमारी दो आँखों के बीच है वैसे ही इसमें भी दो अन्तरंग कैमरे एक समानदूरी पर फिट किये गयें हैं .बाकी काम लेन्तिक्युलर प्रोद्योगिकी कर देती है .दोनों तस्वीरों को ज्वाइन करना ,करीने से इंटर वीव करना ताकि अंतिम तस्वीर त्रि -आयामी दृष्टि भ्रम पैदा करे ।
इस अभिनव "फाइन -पिक्स रीयल थ्री -डी डब्लू थ्री कैमरे की कीमत है ४०० पौंड्स .
विशेष :पिक्स इस दी प्लूरल ऑफ़ पिक्चर्स .स्पेलिंग इज "पी आई एक्स "यानी पिक्स .
बुधवार, 18 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें