वेट लोस पैचिज़ दी लेटेस्ट डाईट फैड ,टू बी अप्लाइड डेली ,पैड्स सप्रेस हंगर पैंग्स एंड हेल्प बर्न ऑफ़ फैट(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त ९ ,२०१० ,पृष्ठ १७ )।
"मेकर्स स्लिम वेट "के निर्माताओं ने दावा किया है वजन कम करने के लिए अब एक ऐसा फाया (स्किन पैच)तैयार कर लिया गया है जिसे शरीर पर किसी भी स्थान पर चिपका लगाकर निश्चिन्त होकर अपने काम पर जाया जा सकता है .क्योंकि इसके ज़रिये वजन कम करने वाले घटक सीधे सीधे चमड़ी के नीचे से रक्त संचरण (सर्क्युलेशन )में शामिल हो जातें हैं इसीलिए यह वजन कम करने में ज्यादा कारगर सिद्ध होरहा है .पेरिस हिल्टन जैसी मशहूर हस्ती इसे आजमा रहीं हैं .परम्परा गत वजन कम करने वाली गोलोयाँ (ओरल पिल्स )का ८५ -९० फीसद तक असरकारी अंश लीवर में दाखिल होने के बादवहीँ टूट जाता है तब कहीं जाकरबचा खुचा भाग रक्त में शामिल होता है इसलिए इसका अपेक्षित प्रभाव नहीं रह जाता है ।
दो इंच लंबा और इतना ही चौड़ा यह स्टिकिंग प्लास्टर शरीर के किसी भी हिस्से पर चस्पा किया जा सकता है .यह बे -हिसाब खाने ,खाते रहने की ललक से मुक्ति दिलवाता है .भूख का शमन करता है .शरीर को अधिक से अधिक चर्बी जलाने को प्रेरित(राजी ) करता है ।
यह भोजन से प्राप्तवसा को जल्दी ठिकाने लगाता है .ज़ाहिर है मेटाबोलिज्म को तेज़ कर देता है यह फाया ।
अलबत्ता पोषण विज्ञानियों ने चेताया इसके साथ भी स्वास्थाय्कर भोजन और स्वस्थ जीवन शैली का ध्यान तो रखना ही होगा जबकि अतरिक्त परिष्कृत पुष्टिकर तत्वों से महरूम (रहित )खाद्य हमारी खुराख में शामिल हो रहें हैं .ऊपर से यह भूख को भी मार (दबा देगा )देगा .ऐसे में पुष्टिकर तत्व कहाँ से आयेंगें .?
सोमवार, 9 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें