थ्योरी सेज यूनिवर्स हेज़ नो बिगनिंग ऑर एंड (एस सी आई -टी ई सी एच ,साईं -टेक /मुंबई मिरर ,अगस्त ३ ,२०१० ,पृष्ठ २१ )।
नेशनल त्सिंग हुआ यूनिवर्सिटी ताइवान के साइंसदान वून -यी शु ने सृष्टि के मुताल्लिक एक नए सिद्धांत के बारे में बतलाया है .इससे सृष्टि के बारे में हमारी जानकारी को एक नै दिशा मिल सकती है ।
शु के मुताबिक़ आकाश (अन्तरिक्ष )और काल (टाइम )स्वतंत्र भौतिक राशियाँ ना होकर एक ही सिक्के के दो पहलू हैं . जिनकी परस्पर अदला बदली हो सकती है ।
वेबसाईट "अर्क्सिव .ओर्ग "(ए आर एक्स आई वी .ओ आर जी )पर शु का पर्चा(शोध पत्र) मौजूद है .बकौल शु के द्र्वय्मान (मॉस )और लेंग्थ (किसी वस्तु की लम्बाई ) परस्पर परिवर्तनीय हैं .परिवर्तन गुडांक (कन्वर्शन फेक्टर )प्रकाश के वेग ,तथा गुरुत्वाकर्षण नियतांक (ग्रेविटेशनल कोंस -टेंट )दोनों पर निर्भर रहेगा ,ज़रूरी नहीं है यह दोनों राशियाँ नियत हों ,कोंस -टेंट हों .
शु के यूनिवर्स में कोई गणितीय वैशिश्ठय(सिंग्युलेरिती ) भी नहीं है .बस यह बारी बारी से फैलता और सिकुड़ता रहेगा .ना सृष्टि का यहाँ कोई आदी होगा ना अंत ।
आप जानतें ही हैं , ."बिग बेंग "सिद्धांत में एक सिंग्युलेरिती है :आदीकालीन अनु ,देट प्राइमिवल एटम व्हिच हेज़ आलमोस्ट नो साइज़ बट हेव इन्फ़ाइनाइत डेंसिटी .व्हिच कण -टेंस आल दी मैटर एंड एनर्जी एंड इज प्रिजेंट एवरी व्हेयर एट दी सेम टाइम .ईट हेज़ ए बिगनिंग ।
शु के सिद्धांत के मुताबिक़ सृष्टि के विस्तार की अवधि में एक प्रेक्षक को ब्राईट ओब्जेक्ट्स के रेड शिफ्ट में अनोखे परिवर्तन दृष्टि -गोचर होंगें .उदाहरण के लिए सुपर -नोवा को लें ,जैसे जैसे यह किसी प्रेक्षक से दूर जाएगा,एक्सलारेट होगा एक प्रेक्षक के सापेक्ष , ओड चेंज़िज़ मुखरित होंगें .खगोल विज्ञानी भी ऐसे ही परिवर्तन दर्ज़ करतें हैं .किसी प्रेक्षक से दूर जाने वाले स्रोत का प्रकाश ज्यादा लाल हो जाता है .स्पेक्ट्रम में रेखाएं लाल रंगसे और परे खिसकती चली जाती है दूरी के बढने के साथ ।
बिग बैंग मोडिल के मुताबिक़ कुल ऊर्जा का ७५ फीसद अंश डार्क एनर्जी घेरे हुए है ।
ऊर्जा संरक्षण केज्ञात नियम के मुताबिक़ कुल मिलाकरओवर टाइम ऊर्जा का जमा जोड़ ना घटता है ना बढ़ता है .यकसां रहता है .अलबत्ता इसका स्वरूप बदलता रहता है .ऊर्जा विनष्ट या पैदा नहीं हो सकती .रूपांतरित भर होती है .
दिस काइंड ऑफ़ एक्सलरेशन इज एन ऑर्डिनरी इन शूज़ यूनिवर्स ,बट इज इन कंट्रास्ट टू दी मोदिल्स बेस्ड ऑन दी बिग बैंग थ्योरी .फॉर दी बिग बैंग मोडिल टू वर्क डार्क एनर्जी एकाउंट फॉर ७५ %ऑफ़ आल एनर्जी .
मंगलवार, 3 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
बहुत बढ़िया ज्ञानवर्द्धक जानकारी ....बढ़िया प्रस्तुति....आभार
बढ़िया प्रस्तुति....आभार
बहुत बढ़िया ज्ञानवर्द्धक जानकारी|आभार|
एक टिप्पणी भेजें