मंगलवार, 3 अगस्त 2010

आपकी त्वचा को नम रखेगी आपकी नै जापानी कार

ए कार देट कैन मोइस्च्राइज़ यूओर स्किन :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त ३ ,२०१०,पृष्ठ १५ )।
अब लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले हैंडबैग में कोस्मेटिक्स खासकर मोइस्च्राइज़र संजोये रखना ज़रूरी नहीं रह जाएगा ।यह काम कार के अंदर की हवा करेगी ।
जापानी कार निर्माता "निस्सान" ने एक ऐसा एयर फ़िल्टर तैयार कर लिया है जो कार केबिन में विटामिन -सी का स्राव करेगा .नतीज़न कार में सवार हवा खोरी के लिए निकलने वालों की चमड़ी भी शुष्क नहीं रहेगी ,नम हो जायेगी .चमड़ी पर विटामिन-सी का सीधा असर कोलाजन और इलास्टिन के उत्पादन में मददगार बनता है .यकीनन अब आपकी चमड़ी तंदरुस्त ,तरो-ताज़ा ,जवान और खूबसूरत दिखने लगती है ।
अलबत्ता एक फ़िल्टर एक साल तक चलता है .इसकी कीमत भी नियमित फ़िल्टर से दोगुना है .कीमत से ही कीमत है ज़नाब .

कोई टिप्पणी नहीं: