शनिवार, 5 मार्च 2011

खुफिया -गीरिके लिए मोबाइल ....

नाव ,ए मोबाइल फोन एप्लाइयेन्स देट हेल्प्स स्पाई ऑन अदर्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,मार्च २ ,२०११ ,पृष्ठ २१ )।
साइंसदानों ने मोबाइल फोन का इक ऐसा स्तेमाल ढूंढ निकाला है जिसका प्रयोग आपको अपनी संतानों की तथा आप चाहें तो आपके जीवन साथी की कारगुजारियों से वाकिफ कर वायेगा ,बा -खबर रखेगा आपको अपनों की हरकतों के बारे में ।
इसे 'ई -फोन ट्रेकर' कहा जारहा है जिसे 'रेटिना सोफ्टवेयर' ने तैयार किया है यह आपको सम्बद्ध व्यक्ति के फोन पर क्या कुछ हो रहा है इसकी हर पल की खबर देगा ।
यह चुप -चाप टेक्स्ट मेसेज समेत ,तमाम काल्स का पूरा ब्योरा ,जीपीएस लोकेशंस तथा उन तमाम वेब -साइट्स की इत्तला देगा जो सम्बद्ध व्यक्ति ने विज़िट की हैं .कौन से नए संपर्क उसने बनाए बिगाड़े हैं ,ई -मेल्स को मटिया मेट किया है ,उनकी पूरी टेक्स्ट मांगने पर हाज़िर करवाएगा मोबाइल का यह नया प्रयोग .इतना ही नहीं तमाम ल़ोग्स आपके ई -मेल एड्रेस पर भेजेगा ।
इसमें स्पाई काल का भी प्रावधान रखा गया है .इसका मतलब है आप वांच्छित काल लगा सकतें हैं ,पूरे परिवेश का हाल जान सकतें हैं ,लेकिन किसी को भी कानों कान खबर नहीं होगी कि आपने काल लगाईं है .

कोई टिप्पणी नहीं: