२ करोड़ चालीस लाख अमरीकी डायबिटीज़ से ग्रस्त हैं .कुल एक करोड़ अस्सी लाख को इसकी खबर है की वह मधुमेह -२ से ग्रस्त हैं ।
भारत में फिलवक्त साढ़े सत्रह करोड़ लोग मधुमेह से ग्रस्त हैं कितनो को इसकी खबर है इसका फिलवक्त कोई निश्चय नहीं .
अलबत्ता कुल मधुमेह ग्रस्त लोगों में से ९० फीसद मधुमेह -२ से ग्रस्त हैं .बात अमरीका की है .भारत की स्थिति क्या होगी सहज आनुमेय है .
इन डायबिटीज़ राय-जिंग ब्लड सुगर एक्ट्स एज ए पोइज़न :
लोग अकसर इसके लक्षणों से रोग ग्रस्त हो जाने के बाद भी ना -वाकिफ बने रहतें हैं इसीलिए इसे "सायलेंट किलर /घातलागाकर मारने वाला रोग भी कह देतंहैं .
इस सबसे बचने का आसान तरीका है एक उम्र (३० साल )के बाद आप ब्लड सुगर जांच करवा लें .भारत मधुमेह की सबसे बड़ी मंडी बनने जा रहा है .जीवन शैली और हालात ही ऐसे बन गए हैं .इसलिए आपको यदि ये दस लक्षण रोग के नजर आतें हैं तब अपने डॉ .से मधुमेह के माहिर से फ़ौरन मिललें .(ज़ारी .....).
सोमवार, 28 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें