रविवार, 20 मार्च 2011

बेशक जापान में फुकुशिमा दाइचीएटमी संयंत्र तकरीबन नष्ट हो चुका है लेकिन ....

बेशक ११ मार्च के ज़लज़ले (तेम्बलर,भूकंप )ने जापान के फुकुशिमा एटमी बिजली संयंत्र को तहस नहस कर दिया है लेकिन इसके आसपास संभावित रेडिओ -एक्टिव रैन से कोई नुकसानी होने की संभावना नहीं है क्योंकि इसमें रेडियो -सक्रिय पदार्थ की मात्रा बहुत अल्पांश में ही होगी अलावा इसके रेडियो -विकिरण का स्तर औसत कुदरती डोज़ से ज्यादा नहीं रहेगा .यही कहना है माहिरों का ।जापन के फुकुशिमा -
बोइलिंग वाटर रिएक्टरमें प्रयुक्त युरेनियम पेलट्स से निकलने वाला रेडियो आयोडीन तो वर्षा जल में घुल कर अपना मारकअसर खो देगा ।इससे मानव स्वास्थ्य की कोई नुकसानी नहीं होनी है .
अलबत्ता जापान ने फुकुशिमा पर्फेक्चर से खाद्य पदार्थों की बिक्री निलंबित कर दी है .इन खाद्यों में बेशक थोड़ा सा रेडियो -विकिरण आगया है .इससे बचाव के लिए पूर्व में रेडियो -विकिरण के माहिरों ने स्टेबिल आयोडीन इंजेस्ट करने की सलाह दी थी .(अन्स्तेबिल आयोडीन १३१ ही रेडियो -आयोडीन है ,स्टेबिल नहीं जो उसके असर को समाप्त कर देता है .).

कोई टिप्पणी नहीं: