शुक्रवार, 25 मार्च 2011

सैलून्स और स्पाज़ के खतरे (ज़ारी ...).

कंसीडर दी प्राइज़ ऑफ़ ब्यूटी ।

माहिरों के अनुसार सैलून से होने वाली सेहत की नुकसानी को बेशक कम करने की ज़रुरत है .बट

नोबडी रेकेमंदिद गोइंग टर्की ऑन एवरी स्पा सर्विस यु लव .लेकिन कोई भी नया ट्रीटमेंट खूबसूरती का नया नुश्खा आजमाने से पहले खासकर जब वह आपके लिए नया है इसके इन्ग्रेदियेंट्स (इसमें मौजूद रसायनों )के बारे में क्लिनिकल स्टडीज़ कमसे कम सरसरी तौर पर देख ज़रूर लें . इंटर -नेट आपके डिस्पोज़ल में हैं .आपकी सेवा में दिनरात रत है .
एक और सूचना आपके लिए :"स्किन डीप"ने खूबसूरती के नुश्खों का जायजा लेकर इनमे प्रयुक्त रसायनों की निरापदता का जायजा लिया है ,सेफ्टी का पूरा आकलन किया है .लिस्ट बनाई है इन नुश्खों की .अमरीकी दवा संस्था ने "इन्ग्रेदियेंट्स सेफ्टी "के बाबत इन घटकों की पूरी जानकारी बड़े बड़े पढ़े जाने लायक अक्षरों में दी है .
अपने डॉ से भी इनके बारे में प्रो -दक्ट्स सेफ्टी के बारे में मशविरा कर सकतें हैं .संदेह होने पर और इंतज़ार करने में कोई हर्ज़ नहीं है आखिर आप खूबसूरती खरीदने जा रहें हैं बदसूरती और बेड रियेक्शंस नहीं ।
आप गिनी पिग नहीं हैं जो अपने को तजुर्बे के लिए हाज़िर करदें बिना सोचे विचारे ।
आखिर आप सर्जरी से पहले सर्जन के बारे में पूछ्तें हैं ,एनस -थीज़ियो -लोजिस्ट के बारे में पूछ्तें हैं . नए ब्यूटी ट्रीट -मेंट्स के बारे में क्यों नहीं पूछेंगे ।
जहां आप जा रहें हैं उस जगह की ,ब्यूटी क्लिनिक की साख के बारे में क्यों नहीं पूछिएगा ? ज़रूर पूछिए .चेक विदबेटर बिजनिस ब्युएरो ।
अलबत्ता फेशियल ट्रीट -मेंट्स के बारे में सिर्फ और सिर्फ अपने चर्म-रोगों के माहिर को ही तरजीह दीजिये बाकी सबपे .किसी भी ब्यूटी क्लिनिक पर आप उतना भरोसा नहीं कर सकते जितना कि अपने दर्मेटो -लोजिस्ट पर .

कोई टिप्पणी नहीं: