बुधवार, 30 मार्च 2011

टू दी ब्रेन ,बींग बर्न्ड एंड गेटिंग डम -प्द फील दी सेम .

हेल्थ .कॉम :मार्च २८ ,२०११ /टू दी ब्रेन ,बींग बर्न्ड एंड गेटिंग डम -प्द फील दी सेम ।
दिल तुझे दिया था रखने को ,तूने दिल को जलाके रख दिया ,
किस्मत ने देके प्यार मुझे मेरा दिल तड़पा के रख दिया .
दिल का तो पता नहीं लेकिन दिमाग ज़रूर जलता है प्यार में धोखा खाके ।
"दामन में दाग लगा बैठे ,हम प्यार में धोखा खा बैठे "कुल मिलाकर ये किसी शायर की खपत नहीं फिजिकल पैन और इमोशनल पैन (प्यार में सदमा खाना ,ठुकराया जाना )दिमाग को एक समान थकाता है .दुह देता है .इस अध्ययन में इन्हीं बिन्दुओं का खुलासा होना है ।
दिमागी न्युरोंस का वही सर्किट सक्रिय होता है जब आप के ऊपर गरम कोफी गिर जाती है ,और तब भी यही ब्रेन नेट वर्क लाईट अप करता है ,जब आप किसी के द्वारा तिरस्कृत कर दिए जातें हैं , प्रेम में हार जातें हैं ,आपके दिलो -दिमाग को ठेस लग जाती है .
अध्ययन में ऐसे ही भावात्मक चोट खाए औरतों और मर्दों को शरीक किया गया था .(ज़ारी...)

कोई टिप्पणी नहीं: