नीम्बू वंशीय खट्टे फल और अ -संयमित मूत्र -त्याग ,क्या कहतें हैं माहिर ?
बेशक सिट्रस फ्रूट्स और ड्रिंक्स विटामिन -सी मुहैया करवा देतें हैं लेकिन अर्ज़ -इन -कोंटिनेंस में इनका सेवन ठीक नहीं है ।
अम्लीय चीज़ें ,तमाम एसिडिक फूड्स और बीव्रेजिज़ मसलन ग्रेप फ्रूट्स ,ओरेंज़िज़ ,लाइम ,लेमन यहाँ तक की टमाटर भी मूत्राशय को जलन देकर भडका सकतें हैं ,इर्रितेट कर सकतें हैं .इन -कोंटिनेंस के लक्षणों को उग्र बना सकतें हैं ।
दरअसल हमारे ब्लेडर (मूत्राशय )मसल में तमाम तरह की नाड़ियाँ (नर्व्ज़)होतीं हैं एसिडिक फूड्स इनके लिए एक इर्रीतेंट का काम करतें हैं ऐसे में अर्जेंसी सिम्टम्स(अर्ज़ -इन -कोंटिनेंस )के लक्षण और भी उग्र हो जातें हैं .यही कहना है माहिरों का .
मंगलवार, 22 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें