योर रिसर्च डेल्व्स इनटू रिलेशनशिप बिटवीन वर्क एंड लोंगेविती ,कुडयु एक्सप्लेन सम ऑफ़ डी मोर अनेक्स्पेक्तिद लेसंस यु फाउंड अबाउट हार्ड वर्क ?
बेहद एहम सवाल था यह इसके ज़वाब में बतलाया गया :
जो लोग अपने काम के प्रति बेहद उत्साहित और समर्पित थे ,हाइली मोतिवेटिद थे ,और अनवरत अनथक मेहनत करते रहे वह अपने व्यवसाय में भी तरक्की पाकर आगे बढे ,लम्बी उम्र जिए ऐसे तमाम लोग ।
इन्होने ने मरने के लिए नहीं ज़िंदा रहने के लिए ज्यादा मेहनत की .कड़ी मेहनत स्वास्थ्य के प्रतिकूल नहीं रही .इनका जीवन भी दिलचस्प रहा ,एकरस या नीरस नहीं ।
कितने ही सांख्यकीय अध्ययनों से यह पुष्ट हुआ है ,ये लोग कड़ी मेहनत करने से मौत के डर से कभी भी पीछे नहीं हठे .और इसीलिए यह सिद्ध हुआ कड़ी मेहनत से रिसने वाला तनाव मौत की और नहीं ले जाता है .
सोमवार, 21 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें