सोमवार, 28 मार्च 2011

कुड यु हेव डायबिटीज़ टाइप -२ ?

फटीग एंड इर्री -टेबि -लिटी:
इक तरफ रात को बार बार टोइलेट जाने (पेशाब के लिए नींद में उठने )से दूसरी तरफ शरीर में ग्लूकोज़ की कमीबेशी बने रहने से शरीर थका थका सा मन बीमार सा अपने को महसूस करने लगता है .हाई - ब्लड सुगर लेविल बने रहने पर जिसकी आपको खबर भी नहीं है तबीयत ठीक न होने का एहसास सालता रहता है .
थकान जो लगातार बनी रहती है आदमी को चिडचिडा बना देती है ।
ये सब लक्षण डायबिटीज़ के ही हैं , रोग निदान और इलाज़ शुरू होने के बाद ही आपको इल्म होता है आप कितना थका मांदे चिडचिडे रहने लगे थे ,तब जब इलाज़ शुरू होने पर ब्लड सुगर लेविल काबू में रहने लगता है ,नीचे आजाता है स्वीकृत मानदंडों के अनुरूप .
ब्लरी विज़न :
हेविंग डिस -टोर्तिद विज़न एंड सीइंग फ्लोटर्स और अकेज्नल फ्लेशिज़ ऑफ़ लाईट आर ए डायरेक्ट रिज़ल्ट ऑफ़ हाई ब्लड सुगर लेविल ।
धुंधला दिखना इस बात का संकेत है खून में बढ़ी हुई शक्कर के स्तर ने जिसका आपको इल्म ही नहीं है ,आपकी आँखों के लेंस की आकृति ही बदल दी है इसकी कोंवेग्ज़िती ,तब्दील हो गई है ,लेकिन ब्लड सुगर का स्तर सामान्य हो जाने पर लेंस फिर से यथावत हो जाता है ,बा -शर्ते आपकी ला -परवाही (रोग निदान न होपाने की वजह से )बहुत देर न हो गई हो और इस दौरान खून में शक्कर बेतरह बढ़ी हुई ही रही हो .देरी अंधत्व की और ले जाती है ब्लड सुगर के बढे रह जाने पर .इसलिए इन लक्षणों के प्रकट होते ही ब्लड सुगर की जांच करवाइए .

कोई टिप्पणी नहीं: