६ मिथ्स एंड फेक्ट्स अबाउट वेट लोस :हेल्थ .कॉम
गत पोस्ट से आगे ....
मिथ :दी अफ्रीकन हर्ब "हूडिया "इज एन इफेक्टिव एपेताईट सप्रेसेंट"।
यथार्थ :क्या वास्तव में हूडिया डिनर मिस करना आसान बना देती है या सिर्फ यह किस्सा गोई है सुनी सुनाई है .?स्पष्ट नहीं है इस जड़ी बूटी से तैयार औषधि का यह जादुई असर ।
अलबत्ता रेगिस्तान में लम्बी यात्रा को निकले लोगों को इसी किस्सा गोई के अनुसार यह दवा भूख को काबू में रखने में मदगार सिद्ध हुई है ।
समझा जाता है इसमें इक सक्रिय घटक पी -५७ है अलबत्ता एनीमल स्टडीज़ में पता चला है इस यौगिक पी -५७ के इंजेक्शन इन पशुओं के दिमाग में लगाने के बाद पशु कम खाने लगतें हैं .
मनुष्यों पर इस प्रकार की आजमाइशें अभी तक कहीं भी नहीं हुईं हैं .फिर कैसे मान लिया जाए यही असर मनुष्यों पर भी इस हर्ब का होगा ?
लेकिन हूडिया केप्स्युल्स लोग बा -कायदा ले रहें हैं .ऐसे में इस पादप की निरापदता और कारगरता पर सहज ही सवालिया निशाँ लग जाता है .
बुधवार, 30 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें