अमरीकी खाद्य एवं दवा संस्था "ऍफ़ डी ए 'तथा सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के रेडियेशन एक्सपर्ट्स (विकिरण माहिर )ने अमरीकियों को चेताया है ना - हक़ व्यर्थ में ही "पोटेशियम आयोडाइड "का संचय (स्टोक न ज़मा करें )न करें ।
इसमें ख़तरा ही ख़तरा है भले ही जापानी संयंत्रों से अमरीका को कोई रेडियेशन नुकसानी का ख़तरा न हो .क्योंकि इन दिनों नक्कालों की पौ बारह है जो नकली पोटेशियम आयोडाइड बना बेच रहें हैं गोलियों ,टेबलेट्स ,तरल (लिक्विड्स ),तथा फ़ूड सप्लीमेंट्स के रूप में .इन उत्पादों में से किसी को भी ऍफ़ डी ए की मंजूरी नहीं है ।
केवल तीन दवा निगम इस दवा संस्था से मंजूरी शुदा हैं ऍफ़ डी ए अप्रूव्ड हैं इनके पोटेशियम आयोडाइड ब्रांड्स ।
इनमे से इक पोटेशियम आयोडाइड ब्रांड "लोसत "दवा निगम एन्बेक्स ,"थाइरो -सेफ "दवा निगम रेसिफार्म ए बी तथा "थाइरो -शील्ड "को दवा कम्पनी फ्लेमिंग एंड को .,बना रही है ।
अलावा इसके अमरीका की सबसे बड़ी ड्रग स्टोर चेन्स में शुमार सी वी एस (सी वी एस ,फोर्च्यून ५०० )तथा वाल -ग्रीन्स (डब्लू ए जी ,फोर्च्यून ५०० )अपने ड्रग स्टोर चेन्स से सीधे सीधे पोटेशियम आयोडाइड नहीं बेच रहीं हैं ,अब तक इसकी ओवर दा काउंटर ड्रग के रूप में ऑन लाइन बिक्री ही होती रही है .अब यहाँ भी पोटेशियम आयो -डाइड आउट ऑफ़ स्टोक है उपलब्ध नहीं है ।
ऍफ़ डी ए से मंजूरी शुदा तीनों दवा कम्पनियों के पास इसका भण्डार पहले ही ख़त्म हो चुका है .
बेहद स्वास्थ्य सचेत (हाइपो- कोंद्रियाक, होने की हद तक )अमरीकी कृपया नोट करें यह इक मॉस हिस्टीरिया ,रेडियेशन फोबिया ही हो सकता है .ख़तरा जापानी संयंत्रों से उठने वाले विकिरण से नहीं है इस भय -भीती /विकिरण -भीती से है .
शनिवार, 19 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें