बुधवार, 30 मार्च 2011

६ मिथ्स एंड फेक्ट्स अबाउट वेट लोस (ज़ारी .....).

मिथ :इफ इट इज ऑन ए स्टोर शेल्फ ,इट इज सेफ फॉर मी .यथार्थ :ज्यादातर लोगों को यह एहसास ही नहीं है ,वजन कम करने वाले संपूरक अमरीका में न तो स्वीकृत होतें हैं न परीक्षण किया जाता है वेट लोस सप्लीमेंट्स का अमरीकी दवा और खाद्य संस्था द्वारा ।
हालाकि एक स्तर पर अमरीकी सोचते ज़रूर हैं ,इनको यदि किसी सरकारी संस्था द्वारा सेहत के लिए निरापदघोषित किया जाता पर्याप्त परीक्षणों के बाद तो अच्छा होता ,लेकिन किसी भी खाद्य सम्पूरण को लेकर ऐसी व्यवस्था है ही नहीं ।
२००८ में संपन्न एक अध्ययन से पता चला ५४ % अमरीकीजो खाद्य सम्पूरणों का स्तेमाल कर रहे थे इसी मुगालते में थे ,अमरीकी खाद्य और दवा संस्था इनकी निरापदता और सेहत के लिए बेहतरी का अनुमोदन करती है .वह तो यही समझते थे जो कुछ स्टोर की सेल्फ पर आगया वह सेहत के लिए अच्छा है ।
इसके विपरीत अभी हाल फिलाल ही ऍफ़ डी ए ने ऐसे ६९ वेट लोस सप्लीमेंट्स की सूची ज़ारी की है ,जिनमे या तो विरेचकों (लेग्ज़ेतिव्ज़)का बाहुल्य है या फिर मूत्रलदवाओं (डाय -युरेतिक्स) का ,नुश्खे वाली दवाओं की भी इनमे मिलावट पाई गई थी ,कुछ और चिकित्सा स्थितियों में भी ये प्रयुक्त होतीं थीं जिनका अनुदेशों (लेबल्स )में कोई ज़िक्र नहीं किया गया था .अभी भी इन उत्पादों की जांच ज़ारी है .

.

कोई टिप्पणी नहीं: