सीवर्ट ?
सीवर्ट इज इज दी एस आई यूनिट मेज़रिंग दी प्रोबेबिलिटी देट ए स्टेतिद डोज़ ऑफ़ ए स्पेसिफिक रेडियेशन टाइप
विल काज ए बायलजिकल इफेक्ट .
१ सीवर्ट =१जूल प्रतिकिलोग्रेम ।
इट इज नेम्ड इन मेमोरी ऑफ़ स्वेदिश रेडियो -लोजिस्ट आर .एम् सीवर्ट (१८९६-१९६६)।
आजकल इसकी चर्चा दाईची एटमी बिजली संयंत्र से होने वाले संभावित रेडियेशन डेमेज को लेकर हो रही है ।
यह रेडियेशन डोज़ नापने की इक इकाई है ।
विश्व -स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ एक औसत आदमी पर कुदरती ,चिकित्सा रोगनिदान उपकरणों अन्य स्रोतों से ३ मिली सीवार्ट्स का विकिरण डोज़ सालाना पड़ता है .
दाइची संयंत्र के गिर्द यही स्तर ४०० मिलिसीवार्ट्स प्रति -घंटा पाया गया है .ज़ाहिर है इसके गिर्द जो भी घंटा भर रहेगा इतनी डोज़ से दो चार होगा जिससे उसकी सेहत असर ग्रस्त होगी .ख़तरा पैदा होजाता है इतनी डोज़ से घंटे भर में .,यदि वह लगातार सारे शरीर पर गिरे ।
१००० मिलिसीवार्ट्स (१ सीवर्ट )रेडियेशनडोज़ सिकनेस की वजह बन सकती है .
गुरुवार, 17 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें