सोमवार, 28 मार्च 2011

कुड यु हेव टाइप -२ डायबिटीज़ ?टेन साइंस ऑफ़ डायबिटीज़ .(ज़ारी ....)

स्लो हीलिंग ,यानी किसी भी खरोंच ,कट ,घाव आदि का देरी से भरना :
इन्फेक्संस ,कट्स एंड ब्रुइसेस देट डोंट हील कुइक्ली आर एनादर क्लासिक साइन ऑफ़ डायबिटीज़ .चमड़ी का रोग संक्रमण ,अन्य रोग संक्रमण ,खरोंच घाव आदि का देर से भरना मधुमेह टाइप -२ का इक और लक्षण हो सकता है ।
यह इसलिए होता है क्योंकि शिराओं और धमनियों में अतिरिक्त ग्लूकोज़ प्रवाहित होते रहने से ब्लड वेसिल्स (रक्त वाहिकाएं )ही नष्ट होने लगतीं हैं डेमेज हो जाती है ।
ऐसे में घाव भरने के लिए पर्याप्त रक्त की आपूर्ति नहीं होपाती है .खून शरीर के सभी भागों में यथावत नहीं पहुँच पाता है .(ज़ारी ...)

कोई टिप्पणी नहीं: