यूनी -टास्कर कोई भी ऐसा उपकरण ,इलेक्त्रोनी /इलेक्ट्रिकल डिवाइस /यूनिट /टूल है जो एक समय में एक ही काम को अंजाम दे सकता है .कई व्यक्ति भी यूनी -टास्कर होतें हैं जो एक समय में एक ही काम एक ही कमांड फोलो कर सकतें हैं दूसरा काम साथ साथ बतला दो तो बौखला जायेंगें ।
वैसे भी यह "मल्टी -तास्कर्स"का दौर है जहांघर में उपकरणों की भीड़ में जगह का अभाव एक विधाई भूमिका निभा रहा है ,मान लीजिये आपकी रसोई में एक टोस्टर है यदि वह साथ में म्युज़िक प्लेयर का भी काम करे ,एक चैनल उसमे और हो तब वह मल्टी -टास्कर बन जाएगा ।
अलबत्ता यूनी -टास्कर /मल्टी -तास्कर्स के अपने फायदे और नुक्सानात हैं .
मंगलवार, 22 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें