कुड यु हेव टाइप टूडायबिटीज़ ?(ज़ारी ....)गत पोस्ट से आगे ........
यदि आप खासकर रात को बार बार पेशाब के लिए उठतें हैं ,तब यह लक्षण डायबिटीज़ का भी हो सकता है ।
हमारे गुर्दे ऐसा होने पर जो फ़ालतू ग्लोकोज़ है उसे सिस्टम (शरीर )से बाहर निकालने का काम करतें हैं .ज़ाहिर है ऐसे में गुर्दों का काम बढ़ जाता है .काम करने की ग्लूकोज़ को संभालने की उनकी ऊपरी सीमा आजाती है .
ज्यादा प्यास का मतलब है ,आपका शरीर जो तरल शरीर से बाहर जा चुका है उसकी भरपाई का प्रयास कर रहा है ।
ये दोनों लक्षण साथ -साथ चलतें हैं जिसका मतलब है आपका शरीर हाई ग्लूकोज़ को ठिकाने लगाने के उपाय ढूंढ रहा है .
(२)मधुमेह का एक और पहचाने जाने लायक लक्षण है शरीर से आवश्यक पदार्थों की ब्लड ग्लूकोज़ के बढ़ जाने की वजह से निकासी फलस्वरूप दो से तीन माह के भीतर ही वजन का १०-२० पोंड्स तक घट जाना .यह कोई खुश होने की बात नहीं है क्योंकि यह कोई शुभ लक्षण नहीं है आकस्मिक वेट लोस ।
(३)बेहद भूख का लगना मधुमेह का एक और लक्षण हो सकता यह ब्लड सुगर में आकस्मिक उछाल और गिरावट का नतीजा होता है ।
ब्लड सुगर गिर जाने पर शरीर को लगता है उसकी ऊर्जा की आपूर्ति ठीक से नहीं हुई है ऐसे में कोशिकाएं अतिरिक्त ऊर्जा की मांग करतीं हैं .(ज़ारी ....).
सोमवार, 28 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें