'हायर एज्युकेशन लोवर्स 'बी पी '.,मेक्स वन लिव लोंगर (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,मार्च २ ,२०११ ,पृष्ठ २१ )।
इक नवीन अध्ययन के अनुसार जितनी आला दर्जे की ,उच्चतर शिक्षा से ताल्लुक रखने वाली डिग्री आपने हासिल की है आपके उतना ही दीर्घजीवी होने के आसार हैं ।
ब्राउन यूनिवर्सिटी (यु एस )के रिसर्चरों के मुताबिक़ जो लोग दर्ज़ा दस पास करके कोलिज शिक्षा में दाखिला पा गए वयस्क होते जाने पर उनका ब्लड प्रेशर अपेक्षाकृत लोवर रहा बरक्स उनके जो स्कूल शिक्षा से बाहर नहीं निकल पाए ।
जो मास्टर्स डिग्री हासिल कर सके ,डॉक्टरेट की, वह ज्यादा तंदरुस्त भी रहे ,महिलाओं के लिए मजबूत इरादा स्त्रोंगर मर्द भी साबित हुए .
बुधवार, 2 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें