गुरुवार, 1 जुलाई 2010

मर्दों केलिए शोपिंग ना करने की एक और वजह हाथ आई ...

मर्दों के हाथ शोपिंग ना करने की एक और वजह आगई है .शोपिंग मर्द को नपुंसक बना सकती है .इसकी वजह टिल रिसीट्स में एक कम्पाउंड (यौगिक ),एक रसायन होसकता है ।
जिस स्थान पर जाकर आप किसी बड़े स्टोर में बिल चुकता करतें हैं उसे "टिल "कहा जाता है .साइंस -दानों ने टिल -रिसीट्स में एक खतरनाक नुक्सान पहुंचाने वाले रसायन "बाई -स्फिनोल ए "का स्तर खासा ज्यादा पाया है ।
यह एक जेंडर -बैंडर(जेंडर -बेन्डिंग )रसायन है .जिसके संपर्क में आने से मर्द औरतों कीतरह सज संवर सकता है ,औरतों जैसे कपडे पहन सकता है ।
अब रिसीट्स को छूने के बाद मुख आदिकोहाथ लगाने सब वे से,ड्राइव -थ्रू से , केरी- होम लेकर खाते खाते ही काम होसकता है .यह रसायन काया मेप्रवेश पा सकता है .यही कहा बतलाया है रिसर्चरों ने ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-"शोपिंग केंन मेक मैंन इमपोतेंट "(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई ०१ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: