सोलर ड्रोन स्टेज अलोफ्ट फॉर १४ डेज़ (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई २६ ,२०१० ,पृष्ठ १७ )।
इस चालक रहित सौर शक्ति चालित विमान ने अमरीकी सैन्य युमा प्रोविंग ग्राउंड से उड़ान भरी थी .१४ दिन २१ मिनिट हवामे कामयाबी से उड़ते रहने के बाद यह सकुशल अरिजोना देज़र्ट्स में उतर गया है .एकदम से हलके ,अल्ट्रा लाईट बस ५० किलोग्रेम वेट ,२२.५ मीटर लम्बे "ज़ेफ्य्र "चालाक रहित सौर शक्ति चालित विमान को ब्रितानी मूल की एक प्रतिरक्षाप्रोद्योगिकी कम्पनी "किनेटिक"ने तैयार किया था .इसे सैन्य निगरानी के लिए ख़ास तौर पर तैयार किया गया है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें