नो नीड टू फ्लाई :ए कार देट क्रूज़िज़ एट सुपरसोनिक स्पीड (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई २२ ,२०१० )
एक ब्रितानी कम्पनी ने पेन्सिल आकृति की एक तीव्रगति कार का डिजाइन प्रस्तुत किया है जो ध्वनी के वेग के पार अब तक की सबसे ज्यादा लैंड -स्पीड इख्तियार करेगी .इसकी चाल रहेगी १६०९ किलोमीटर प्रति घंटा (तकरीबन १००० मील प्रति घंटा ).
पूरे तीन बरस की एयरो -डायनेमिक रिसर्च के बाद अब जाकर इसके निर्माण को हरी झंडी मिली है तब कहीं जाकर इसके निर्माण का काम शुरू हुआ है ।
इस ब्लड हाउंड सुपरोनिक कार को जेट और रोकेट इंजिन शक्ति प्रदान करेंगें .२०१२ तक यह बन कर तैयार हो जायेगी .पहला ट्रायल परीक्षण दक्षिण अफ्रिका में किया जाएगा ।
इसका चालन रोयल एयर फ़ोर्स फाइटर पायलट अनद्य(एंडी ) ग्रीन करेंगें .तीव्रगामी वर्तमान कार का अबतकका रिकार्ड भी इसी टीम के नाम है . इसके अगुवा हैं ,ब्रिटनके रिचर्ड नोब्ले .१९९७ में १२२८ किलोमीटर प्रति घंटा की सुपरसोनिक लैंड स्पीड भी आप ही के नाम है .तब भी एंडी ग्रीन ने पहल की थी ।
साउंड बेरियर का अतिक्रमण किया था ।
साउंड बेरियर क्या है ?
दी पॉइंट एट व्हिच एन एयरक्राफ्ट्स स्पीड इज दी सेम एज दी स्पीड ऑफ़ साउंड ,कौजिंग रिद्युस्द कंट्रोल ,ए वेरी लाउड नोइज़ (काल्ड ए सोनिक बूम )एंड वेरियस अदर इफेक्ट्स .टू ब्रेक साउंड बेरियर मीन्स टू त्रेविल फास्टर देन दी स्पीड ऑफ़ साउंड .ए सदेंन इनक्रीज इन दी फ़ोर्स ऑफ़ एयर अपोज़िंग एन एयरक्राफ्ट ऑर अदर मूविंग बॉडी व्हेन इट एप्रोचिज़ दी स्पीड ऑफ़ साउंड ,प्रोद्युसिंग ए सोनिक बूम .वेलोसिटी ऑफ़ साउंड इज ३३२ मीटर्स पर सेकिंड एट नोर्मल टेम्प्रेचर एंड प्रेशर (जीरो सेल्सियस एंड ७६० एम् एम् ) एंड इज ए फंक्शन ऑफ़ टेम्प्रेचर .डिपेंड्स अपोन ह्युमिदिती ,विंड स्पीड एटसेट्रा .
इस मर्तबा त्यफून(टाइफून )फाइटर जेट इंजिन तथा फाल्कोन रोकेट मिलकर इसे शक्ति प्रदान करेंगें .फर्न्बोरौघ इंटरनेश्नल एयर शो में इसका प्रदर्शन किया जाएगा .इसकी होर्स पावर रहेगी १,३५ ,००० एच पी ,जो फोर्मुला वन कार से १८० गुना ज्यादा है ।
इसका पहला ट्रायल ड्राई लेक बेड पर किया जाएगा जहां यह शून्यसेकिंड्स से आरम्भ कर ४५ सेकिंड्स में ७.२५ किलोमीटर की दूरी तय कर लेगी .इसका त्वरण शून्य से बढ़कर १००० मील प्रतिघंटा हो जाएगा .इस कार का लक्ष्य स्पीड का एक अभिनव रिकोर्ड बनाना मात्र नहीं है ,आइन्दा आने वाली इंजीनीयर्स और प्रोद्योगिकी -विदों की पीढ़ी को प्रोत्साहित भी करना है ।
साइंस म्यूजियम लन्दन में अक्टूबर २००८ इस प्रोजेक्ट की घोषणा हुई थी .तब से लेकर अब तक १५ लाख ब्रितानी बच्चे ब्लड हाउंड एज्युकेशन में शरीक हो चुकें हैं .(रायटर्स )।
सन्दर्भ -सामिग्री :-नो नीड टू फ्लाई :ए कार देट क्रूज़िज़ एट सुपरसोनिक स्पीड (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई ,२२ ,२०१० )
गुरुवार, 22 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें