गुरुवार, 1 जुलाई 2010

पृथ्वी का गुरुत्व -बल यकसां नहीं है , नक्शा तैयार .........

पृथ्वी का जो एक जिओइद कीतरह है गुरुत्व बल सभी स्थानोंपर एक जैसा नहीं है .इसीलिए ध्रुवों पर आदमी काभार बस थोड़ा साज्यादा और भू -मध्य -रेखा पर कम रहता है.भू-मध्य रेखा पर दोनों ध्रुवों से दूरी बराबर रहती है।
जिओइद क्या है :-यह एक बस थोड़ा सा चपटा गोला ,फ्लेट स्फियर होता है .पृथ्वी भी ध्रुवों पर थोडीसी चपटी और इक्वेटर पर थोड़ा सा बल्ज़(उभार ,फुलाव )लिए हुए है .पृथ्वी की सतह पर किसी भी बिंदु की सही माप लेने केलिए जिओइद का स्तेमाल किया जाता है ।
पृथ्वी के इस नक़्शे को जो जुदा स्थानों पर गुरुत्व की पैमाइश करता है रिसर्चरों ने "जिओइद "ही कहा है .इसे योरोपीय उपग्रह "जीओसीई "ने तैयार किया है जो अलग अलग जगहों पर गुरुत्व बल की शुद्ध- तम शक्ति दिखलाता है ।
गत दो सौसाल से इसकी खबर थी लेकिन पुष्टि अब हुई है .गुरुत्व बल का सही मापन बड़े काम की चीज़ है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-नाव ए मैप तू शो अर्थ्स ग्रेविटी (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई ०१ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: