नेज़ल स्प्रे वेक्सीन फॉर मेनिंन -ज़ईतिस ऑन दी एन्विल (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई २८,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
इन दिनों साइंसदान एक ऐसी नाक से सूंघने वाली वेक्सीन (नेज़ल स्प्रे या सूँघनी )तैयार करने में जुटे हुएँ हैं जो मस्तिष्क की झिल्ली में सूजन की गंभीर बीमारी मेनिंन -ज़ईतिस का समाधान प्रस्तुत कर सकती है ,न्युमूनिया के खिलाफ भी कारगर सिद्ध हो सकती है . लिवरपूल विश्व -विद्यालय के रिसर्चरों के मुताबिक़ शिशु भी इसका फायदा उठाया सकतें हैं क्योंकि यह बेक -टीरिया न्युमोकोकास के खिलाफ असरकारी हो सकती है .बेअसर कर सकती है इसके असर को .इसकी ९० से भी ज्यादा किस्मे "न्युमोकोकल टाइप्स" हैं .यह न्युमोनिया ,ब्लड -पोइजनिंग तथा मेनिंन -ज़ईतिस की वजह बनती रहीं हैं ।
इस अभिनव नेज़ल स्प्रे वेक्सीन में उस प्रोटीन का एक अंश होगा जिसे तकरीबन सभी न्युमोकोकल टाइप्स तैयार करतीं हैं .इसका नाम है ,"डी ४ पी एल वाई ".आजमाइशों की कामयाबी ही इस बात को सुनिश्चित कर पाएगी :वेक्सीन असर कारी रहेगी भी या नहीं .देखें ऊँट किस करवट बैठता है ?
बुधवार, 28 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें