शुक्रवार, 23 जुलाई 2010

अब तक के सबसे ज्यादा प्रकाशमान सितारे का पता लगाया गया गया

ब्रितानी खगोल विज्ञानियों ने एक ऐसे दीर्घ -काय सितारे का पता लगाया है जो सूरज से एक करोड़ गुना ज्यादा ज्योतिर्वान (प्रकाशवान ,चमकीला )है ।ल्युमिनस है .
इसका सुराग योरोपीय सदर्न ओब्ज़र्वेत्री (वैध शाला ) में स्थापित वेरी लार्ज टेलिस्कोप की मदद से चला है .यह वैध शाला मय टेलिस्कोप शेफ़्फ़िएल्द विश्वविद्यालय कैम्पस में स्थापित की गई है .इसका वर्गीकरण मोंस्टर स्टार्स के तहत किया गया है .इसे आर १३ ए १ कहा जा रहा है .वर्तमान में इसका द्र्वय्मान (स्टार मॉस )सौर द्रव्यमान से २६५ गुना ज्यादा तथा इसका ब्राइत्वेत (ब्राईट -वेट )३२० सोलर मॉस के बराबर है .यह अब तक सबसे ज्यादा प्रदीप्त (रोशन )सितारा बतलाया जा रहा है जिसकी चमक (ल्युमिनोसिती )सूरज से एक करोड़ गुना ज्यादा है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-एक्सपर्ट्स फाइंड ब्राइटेस्ट स्टार :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई २३ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: