सोमवार, 26 जुलाई 2010

गर्भ धारण के महुकों को बढा सकती है बुढापा रोधी हारमोन की टिकिया

एंटी -एजिंग हारमोन पिल बूस्ट्स प्रेगनेंसी :स्टडी (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई २६ ,२०१० ,पृष्ठ १७ ।).
इजराइली साइंसदानों ने पता लगाया है ,बुढापे को रोकने वाली हारमोन पिल गर्भ धारण के मौके बढा सकती है .इनवीट्रो -फ़र्तिलाइज़ेशन ट्रीटमेंट को अब और भी कारगर बनाने में मदद मिल सकेगी ।
वास्तव में "डी एच ई ए "एक ऐसा एंटी एजिंग हारमोन है जिसे हमारा दिमाग ,अंडाशय (ओवरीज़ )और पुरुष की टेस्ट -इज़ (दोनों अंडकोष )तैयार करतें हैं .यह बेहदएक आम हारमोन है जिसे मानव शरीर तैयार करता है . २० आदि के दशक में इसका स्तर सर्वाधिक रहता है .३० आदि के दशकों तक आते आते यहस्तर तेज़ी से गिरने लगता है ।
तेल अवीव यूनिवर्सिटी के रिसर्चर कुछ मरीजों पर किये गए एक छोटे से अध्धय्यन के नतीजों से खुद हैरान हैं .इनमे से कुछेक ने "डी एच ई ए हारमोन संपूरक "लिया था ।
ऑक्सफोर्ड सेंटर फॉर फर्टिलिटी के टीम चिल्ड्स ने भी नतीजों का स्वागत किया है .गर्भ धारण में सहायक सिद्ध होने के साक्ष्य "आई वी ऍफ़ त्रीत्मेंट्स "में सुधार के तरीके सुझा सकतें हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: