सोमवार, 12 जुलाई 2010

तेल मुक्ति आन्दोलन क्या है ?

व्हाट इज दी फ्रीडम फ्रॉम आइल कैम्पेन ?
तेल पर अमरीका की निर्भरता कैसे कम हो ,कैसे तेल से जुड़े आलमी फसाद और भूमंडलीय जलवायु परिवर्तन के जोखिम का वजन कम हो ?ज़ाहिर है मोटर- कार उद्योग आगे आयें तो बात बने .लाभ को उठाकर ताख पर रखने ,फ्यूल एफिशिएंसी को बढा अधजले ईंधन की मात्रा घटा ग्रीन हाउस गैस एमिशन कम करने से इस दिशा में आगे बढ़ा जाए .इस एवज लगातार एक अभियान चलाया जाए तो अमरीकी तेल निर्भरता कम हो ।
देश के (अमरीका )मोटर -कार उद्योग कुल गैस का ७० फीसद ले उड़तें हैं .(अमरीका में तेल को गैस ही कहा जाता है )।
ज़ाहिर है विश्व -व्यापी तापन की मार को कम करने ,हवा ,पानी ,मिटटी के गंधाने ,प्रदूषण को कमतर रखने में मोटर -कार उद्योग एक एहम भूमिका निभा अमरीका की तेल निर्भरता को सांस लेने ,सुस्ताने का मौक़ा दे सकता है ।
प्रति -गैलन मोटर -कार ,ट्रक आदि लम्बी दूरी तय करें तो बात बने .यही है ज़नाब "फ्रीडम फ्रॉम आइल कैम्पेन "

कोई टिप्पणी नहीं: