शनिवार, 24 जुलाई 2010

इटली से चीन तक का सफ़र तय करेगी विद्युतचालित रोबो -वैन्स

ड्राइवरलेस वैन्स बिगिन ट्रिप फ्रॉम इटली टू चाइना (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई ,२४ ,२०१० )
यकीं मानिए दो चालक रहित इलेक्ट्रिक रोबोट वैन्स एक उततेजना पूर्ण साहसिक यात्रा इटली से चीन की जानिब शुरू कर चुकीं हैं .इनका मार्ग दर्शन कैमरे और लेज़र स्केनर्स करेंगें ।
इटलीके मिलान गिरजाघर से यह यात्रा "विस्लैब इंटर -कोंटीनेंटल ऑटोनोमस चेलेंज "ने शुरू की है ।
एकतरफ यह मोस्को के भीडभाड भरे रास्तों ,ट्रेफिक से दो चार होंगें दूसरी तरफ :गोबी मरुस्थल की बेशाख्ता ठंडक का सामना .ओक्टूबर के आखिर तक ही यह दोनों वाहन शंघाई पहुँच पायेंगें ।
१२,८०० किलोमीटर का लंबा सफ़र यूं यह खुद से ही तय करेंगें अलबत्ता किसी भी आकस्मिकता का मुकाबला करने के लिए इन्हें प्रोद्योगिकी के माहिरों का सहारा मिलेगा .ये तमाम माहिर बेहद से संशोधित (हेविली मोडिफाइड व्हीकिल्स में साथ साथ चलेंगें ).

कोई टिप्पणी नहीं: