टेस्ट तू दितेक्त डायबिटीज़ बिफोर ऑनसेट :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई १० ,२०१० )।
साइंसदानों के मुताबिक़ जल्दी ही एक ऐसा परीक्षण हाथ लगेगा जो डायबिटीज़ से ग्रस्त लोगों के खून में मौजूद एक एंजाइम की मौजूदगी पर आधारित होगा ।
जॉन होपकिंस विश्व -विद्यालय की एक टीम के मुताबिक़ इन लोगों की रेड ब्लड सेल्स में एक एंजाइम "ओ -जीएल्सीएनए सीएएसई "स्वस्थ लोगों के बरक्स दो से तीन गुना ज्यादा मात्रा में होता है .प्रिदाय्बेतिक्स में भी इस किण्वक (एंजाइम )की मात्रा इतनी ही हो जाती है ।
बस लाल रुधिरकोशाओं (सेल्स ,कोशिकाओं )में इस किण्वक का अंदाजा लगाकर रोग -निदान (डायग्नोसिस )सुनिश्चित कर लिया जाएगा .फिलवक्त इंतज़ार कीजिये .
रविवार, 11 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें