ब्रेन सेल्स देट हेल्प इन ब्रीदिंग फाउंड(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई १७ ,२०१० )
यूनिवर्सिटी कोलिज लन्दन के रिसर्चरों ने लेबोरेट्री एनिमल्स में सितारों के आकार की "स्टार शेप्ड "दिमागी कोशाओं का पता लगाया है .ये कोशिकाएं "एस्ट्रा -साइट्स "कही जा रहीं हैं .,जो रक्त में बदलते कार्बन- डायोक्साइड स्तर का पता लगाकर दूसरी दिमागी कोशाओं को न्यूरल नेटवर्क के ज़रिये आगाह कर देती है और यह ब्रेन नेटवर्क तदानुरूप ब्रीदिंग को एडजस्ट कर जीवन क्षम आवश्यक ऑक्सीजन ग्रहण कर लेता है ,साथ ही वेस्ट कार्बन -डायोक्साइड को बेदखल कर देता है .
रविवार, 18 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें