रविवार, 18 जुलाई 2010

मोटापे और मधुमेह से ग्रस्त लोगों के लिए ४ -इन -१ डाईट ड्रग

साइंसदानों ने इंजेक्शन के ज़रिये ओबेसियों को आसानी के साथ दी जा सकने वाली एक ऐसी दवा विकसित कर ली है ,जो ना सिर्फ शरीर से चर्बी की छंटाई करेगी ,वजन कम करने के साथ साथ खून की नालियों को भी खुला साफ़ सुथरा रखेगी .खून में घुली चर्बी को भी कम करेगी .,हाई -पर -टेंशन को भी ।
यहाँ तक की सेकेंडरी दायाबितीज़ को भी ओबेसीज़ में मुल्तवी रखेगी ।
संरचना में एक गट -हारमोन से मिलती जुलती इस दवा का नाम है "लीर -इग्लू -टाइड ".खाना खाते वक्त रोजमर्रा की खुराख का २० फीसद हिस्सा खाते खाते ही दवा अपना असर दिखाती है .दिमाग को पेट भर जाने का एहसास होने लगता है ।
५५० ओबेसीज़ औरतों और मर्दों पर इस दवा की आज़माइश कर ली गईं हैं ।
पता चला इस दवा की सुइंयाँ लेने वालों का ना सिर्फ वजन कमतर हुआ डमी ड्रग लेने वालों के बरक्स ,वजन में दो गुना ज्यादा कमी दर्ज़ की गई .अगले १८ महीनों तक दवा को ज़ारी रखने के नतीजे और भी जादुई निकले .उच्च रक्त चाप (हाई -पर -टेंशन )से भी इन लोगों को इस दरमियान दवा के चलते चलते ही मुक्ति मिल गई .एंटी -हाई -पर -तेंसिव दवाओं से भी छुटकारा मिला .
सन्दर्भ -सामिग्री :-नाव ए ४ -इन -१ डाईट ड्रग तू तेकिल ओबेसिटी ,डायबिटीज़ (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया मुंबई ,जुलाई १७ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: